बीफ-बर्गर के शौकीन हैं डोनाल्‍ड ट्रंप, पर खाना हुआ बैन

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जंक फूड के शौकीन हैं। ट्रंप कई बार सार्वजनिक मौकों पर भी फास्ट फूड के प्रति अपना प्यार इजहार कर चुके हैं। मैक डोनाल्ड के प्रोडक्ट उन्हें काफी पसंद हैं। हाल ही में ‘फायर एंड फ्यूरी: इनसाइड द ट्रंप व्हाइट हाउस नाम से जारी हुई एक किताब में भी इस बारे में चर्चा है। किताब में लिखा गया है कि अमेरिका में ये गॉसिप चलती रहती है कि उन्हें उनके खाने में जहर दिया जा सकता है, ये भी एक वजह है जिसके कारण वह सुरक्षित तरीके से बना मैक डोनाल्ड का खाना पसंद करते हैं। लेकिन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के डॉक्टरों ने उनकी इस पसंद को उनके सेहत के लिए खतरनाक बनाया है और उन्हें बीफ, बर्गर खाने से मना कर दिया है। बता दें कि 6 फीट 3 इंच लंबे ट्रंप का वजन इस वक्त लगभग 109 किलोग्राम है। मोटापे से ग्रस्त लोगों की श्रेणी में आने से ट्रंप महज एक पाउंड ही कम हैं।

ट्रंप का हेल्थ डेटा को ध्यान में रखने हुए उन्हें उनके डॉक्टर रियर एडमिरल रॉनी जैक्सन ने कम फैट (चर्बी) और कार्बोहाइड्रेट खाने को कहा है। इसके अलावा उन्हें लगातार वर्जिश करने की भी सलाह दी गई है। न्यूजवीक के मुताबिक ट्रंप ने डॉक्टरों द्वारा सलाह दी गई नयी मीनू को स्वीकार कर भी लिया है। अब वह अपने नये डायट को पसंद कर रहे हैं। लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि खान-पान के शौकीन ट्रंप अपनी आदतों पर कितना कंट्रोल कर पाते हैं। बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप फास्ट फूड पर ही निर्भर रहे थे। इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप दो बड़े मैक बर्गर, दो सैंडविच और चॉकलेट मिल्कसेट डिनर के लिए ले रहे थे। राष्ट्रपति ट्रंप के निजी डॉक्टरों ने कहा है कि अच्छा होगा कि ट्रंप अभी से ही अपनी खान-पान की आदतों को कंट्रोल कर लें, क्योंकि एक बार वजन बढ़ जाने के बाद उन्हें इस पर काबू पाने में काफी परेशानी होगी। ट्रंप की दिनचर्या दुनिया के व्यस्ततम लोगों में से एक है। इसलिए भी डॉक्टर उनपर खास ध्यान दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *