बुजुर्ग कार्यकर्ता को दिग्विजय सिंह ने सबके सामने डांटा, वीडियो पर देनी पड़ी सफाई
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने सबके सामने एक बुजुर्ग कार्यकर्ता को डांटा। झल्लाते हुए बोले, “निकल यहां से। नहीं तो यहीं डुबो दूंगा।” घटना के दौरान किसी ने उनका वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर इस वक्त खूब वायरल हो रहा है। लोगों ने बुजुर्ग का अपमान करने पर उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई। हालांकि, क्लिप वायरल होने के बाद उन्होंने इस मसले पर सफाई दी है। उन्होंने इसके साथ ही बताया कि आखिर क्यों उन्होंने पार्टी के उस बुजुर्ग कार्यकर्ता को बुरी तरह से झाड़ा था।
हुआ यूं कि कांग्रेसी नेता ने मंगलवार (पांच जून) को एक ट्वीट किया। जवाहर लाल नेहरू विवि के एक छात्र से हवाले से लिखा, “मैंने दिन में क्या सीखा? संपर्क, संबंध और संसाधन से चलती है राजनीति। विचारधारा बाद में आती है। सम्मान सबको दो। ये ऐसी चीज है, जो देने से घटती नहीं।”
सम्मान…. Digvijaya Singh style!! pic.twitter.com/Fwux8lK0eg
— | nisheeth sharan | (@nisheethsharan) June 5, 2018
वीडियो पोस्ट करने वाले ने इस क्लिप के साथ कैप्शन दिया- सम्मान। दिग्विजय सिंह स्टाइल में। लोगों ने जब उनकी इस तरह आलोचना की, तो उस पर कांग्रेसी नेता ने फिर ट्वीट किया। बोले, “मेरे समर्थक और मेरे कार्यकर्ता को मेरे द्वारा प्रेम से डांटने को दो कारण थे। राम राजा के मंदिर में मेरा नारा लगाना अपमान था। दूसरा- हमारा समन्वय समिति की यात्रा का निर्णय था कि किसी भी स्थानीय नेता का नारा नहीं लगेगा।”