बेटी मालिया संग बीच पर मस्ती करने पहुंचीं ओबामा की पत्नी, तस्वीरें हुईं वायरल

अमेरिका के पूर्व प्रसिडेंट बराक ओबामा और उनका परिवार अक्सर ही खबरों में बना रहता है। समाजसेवा से जुड़े कामों को लेकर ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा मीडिया में छाईं रहती हैं। मिशेल एक बार फिर सुर्खियां बटोर रही हैं, लेकिन इस बार किसी समाजसेवी काम के लिए नहीं बल्कि बीच में आनंदमय पल बिताने को लेकर वह सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। दरअसल, मिशेल अपनी बड़ी बेटी मालिया के साथ मियामी बीच पर छुट्टियां मनाने पहुंची थीं, वहां उन्होंने सफेद रंग की बेहद ही आकर्षक ड्रेस पहनी थी। मिशेल और मालिया की बीच वाली तस्वीरें ही इस वक्त वायरल हो रही हैं।

पूर्व राष्ट्रपति की पत्नी की तस्वीरों को देखकर कोई भी उनकी असली उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता। वह 53 साल की हैं, लेकिन तस्वीरों में वह अपनी उम्र से काफी कम उम्र की दिख रही हैं। उन्होंने सफेद रंग के हॉट पैंट पहने हुए थे और साथ में बेहद ही खूबसूरत ईयरिंग्स भी पहने थे। वहीं अगर हम मालिया की बात करें तो वह हमेशा की तरह ही रॉक करती हुई दिख रही हैं। उन्होंने हुडी पहनी हुई है और बहुत ही कूल अंदाज में वह अपनी मां के साथ चलते हुए दिख रही हैं। इसके अलावा मालिया ने हाथों में किताब भी पकड़ी है, जिसे देखने के बाद यह कहा जा सकता है कि उन्हें बीच के खुशनुमा माहौल में किताबें पढ़ने का शौक होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *