बैंकाक से 39 करोड़ का हाइड्रोपोनिक गांजा लेकर दिल्ली पहुंची 2 थाई महिला, एयरपोर्ट पर ही पकड़ी गई

दिल्ली एयरपोर्ट पर थाईलैंड से आई दो महिलाओं के पास से 39 करोड़ रुपए का नशीला पदार्थ मिला है. इसे भारत में खपाने की तैयारी थी. लेकिन एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम अधिकारियों की सतर्कता से इसे पकड़ लिया गया. मिली जानकारी के अनुसार नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम अधिकारियों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 36.89 किलो हाइड्रोपोनिक गांजा जब्त किया है. यह गांजा थाईलैंड की दो महिला यात्रियों के पास से बरामद हुआ है, जो 29 मार्च 2025 को बैंकॉक से फ्लाइट नंबर TG-323 के जरिए टर्मिनल-3 पर पहुंची थीं.

महिलाओं की ट्रॉली से 42 पॉलिथीन पाउच मिले

कस्टम अधिकारियों ने प्रोफाइलिंग के आधार पर दोनों यात्रियों को ग्रीन चैनल पर रोका और उनके सामान की एक्स-रे कराई साथ ही बारीकी से तलाशी ली. तलाशी के दौरान एक ग्रे रंग और एक ऑलिव ग्रीन रंग की ट्रॉली बैग से कुल 42 पॉलिथीन पाउच बरामद हुए, जिनमें हरे रंग का नशीला पदार्थ पाया गया. इसका कुल वजन 36,893 ग्राम था.

महिलाओं ने ट्रॉली बैग में छिपा रखा था गांजा

थाइलैंड की महिलाओं के ट्रॉली बैग से मिले पदार्थ की जांच की गई, तो प्रारंभिक जांच में यह गांजा प्रतीत हुआ. बाद में अधिकारियों ने बताया कि यह हाइड्रोपोनिक गांजा है. जिसकी इंटरनेशनल मार्केट में करीब 39 करोड़ रुपये कीमत बताई जा रही है.

दोनों महिलाएं गिरफ्तार, पूछताछ जारी

इस मामले में यात्रियों ने NDPS एक्ट 1985 की धारा 8 का उल्लंघन किया है और उन पर NDPS एक्ट की धारा 20, 23 और 29 के तहत अपराध दर्ज किया गया है. इसके तहत दोनों महिलाओं को 30 मार्च 2025 को शाम 5:20 बजे NDPS एक्ट की धारा 43(B) के तहत गिरफ्तार कर लिया गया.

गांजे के साथ-साथ उसे छिपाने वाली सामग्री और पैकेजिंग को भी NDPS एक्ट की धारा 43(A) के तहत जब्त कर लिया गया है. इस पूरे मामले में आगे की जांच जारी है.

भारत में ओजी के नाम से जाना जाता है हाइड्रोपोनिक गांजा

बताते चले कि हाइड्रोपोनिक गांजा को स्थानीय रूप से ओजी के नाम से जाना जाता है. बीते कुछ समय में पूरे भारत में इसका क्रेज बना है. दिल्ली से पहले चेन्नई, हैदराबाद, अहमदाबाद और मुंबई जैसे हवाई अड्डों पर डीआरआई के अधिकारियों ने थाईलैंड से आने वाले यात्रियों से कई जब्तियां की हैं.

हाइड्रोपोनिक गांजा की खेती मिट्टी के बजाय पोषक तत्वों से भरपूर जल-आधारित घोल में की जाती है. यह थाईलैंड में लोकप्रिय है, जहां इस मादक पदार्थ का सेवन कानूनी है.

हाइड्रोपोनिक गांजा कोकीन जितना शक्तिशाली

हाइड्रोपोनिक गांजा में टेट्राहाइड्रोकैनाबिनोल (टीएचसी) की मात्रा 30-40% होती है, जबकि सामान्य गांजा में यह 3-4% होती है. यह गांजा कोकीन जितना शक्तिशाली होता है. इसकी कीमत लगभग 80 लाख-1 करोड़ रुपये प्रति किलोग्राम है.