बैंक लोन घोटाला: रोटोमैक के मालिक विक्रम कोठारी तीन महीने से अस्पताल में, सवाल उठे तो केजीएमयू ने बनाई समिति

फर्जी तरीके से लोन लेकर बैंकों को चूना लगाने के आरोपी रोटोमैक पेन कंपनी के प्रमुख विक्रम कोठारी को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। लखनऊ की जिला जेल में बंद विक्रम कोठारी की तबियत 22 मार्च को अचानक से बिगड़ गई थी। उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसके बाद पिछले तीन महीने से वह जेल छोड़कर केजीएमयू के न्यूरो सर्जरी विभाग में भर्ती हैं। अब उनके इलाज पर सवाल उठने लगे हैं। वहीं, अस्पताल के न्यूरो सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉक्टर अनिल चंद्रा ने इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। ‘हिन्दुस्तान’ अखबार के अनुसार, जिला जेल प्रशासन की कई चिट्ठियों के बाद केजीएमयू ने मामले की छानबीन के लिए आठ डॉक्टरों की टीम गठित की। सवाल इस बात को लेकर उठाया जा रहा है कि जब इलाज से सुधार नहीं हो रहा है तो विक्रम कोठारी को अस्पताल में इतने लंबे समय से भर्ती क्यों रखा गया है? दूसरे अस्पतालों में रेफर करने में क्या दिक्कत आ रही है? नीरव मोदी और विजय माल्य जैसे लोग बैंकों से सैकड़ों करोड़ रुपये का लोन लेकर विदेश भाग चुके हैं, वहीं विक्रम कोठारी पिछले तीन महीनों से जेल के बजाय अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। रोटोमैक के प्रमुख देश के पांच बैंकों से 800 करोड़ रुपये से ज्यादा का लोन लिया है। लेकिन, निर्धारित समय पर उन्होंने न तो लोन चुकाया और न ही ब्याज। सीबीआई भी इस मामले की जांच कर रही है।

जेल अस्पताल में इलाज संभव: जेल अधिकारियों ने इस मामले में शुरुआत में ही सख्त रुख अपना लिया था। पुलिस उपमहानिरीक्षक (जेल) उमेश श्रीवास्तव ने केजीएमयू के चिकित्सा अधिकारी को पत्र भेजकर विचाराधीन कैदी विक्रम कोठारी को छुट्टी देकर जेल अस्पताल में भर्ती कराने की बात कही थी। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा था कि जो दवाएं केजीएमयू में दी जा रही हैं, वही जेल अस्पताल में भी दी जा सकती है। जेल प्रशासन ने अस्पताल प्रबंधन को कई बार पत्र लिखकर विक्रम कोठारी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी मांगी थी, लेकिन केजीएमयू ने इसका संज्ञान नहीं लिया था। इस हाई प्रोफाइल मामले में अब जाकर केजीएमयू ने आठ सदस्यीय समिति का गठन किया है। समिति ने अपनी रिपोर्ट सौंप भी दी है, जिसमें बेहतर इलाज के लिए विक्रम कोठारी को दिल्ली स्थित एम्स भेजने की सिफारिश की गई है। केजीएमयू में विक्रम कोठारी का ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, गठिया, स्पॉन्डिलाइटिस समेत कई अन्य बीमारियों का इलाज चल रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *