बैलगाड़ी में सवार होकर कांग्रेसी नेताओं ने रोड पर निकाली रैली, बीजेपी सरकार पर बोला हमला

पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्यवृद्धि के विरोध में कांग्रेस द्वारा प्रदेश मुख्यालय से मुख्यमंत्री निवास तक बैलगाड़ी यात्रा निकालते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यहां भोपाल में संवाददाताओं से कहा, ‘‘आज आमजन एवं इस देश के माथे पर ये (केन्द्र सरकार के लोग) कलंक लगा रहे हैं, एक पैसा पेट्रोल और डीजल का दाम कम करके। मैं तो इन्हें नाम दूंगा कि ये तो एक पैसे वाली सरकार है। उन्होंने कहा कि आज हम पेट्रोल एवं डीजल के दाम की वृद्धि के विरोध में बैलगाड़ी यात्रा कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, क्योंकि जो स्थिति देश के अंदर उत्पन्न हुई है, देश की जनता को भी उसका पता चले। (Photo- PTI)

jyotiraditya scindia attack bjp central government, jyotiraditya scindia attack, bhopal new

सिंधिया ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बैलगाड़ी यात्रा की तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा..पेट्रोल-डीजल के आसमान छूते भावों के विरोध में आज भोपाल में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ व हजारों कार्यकर्ताओं के बीच बैलगाड़ी की सवारी कर सरकार को आइना दिखाया। #TelLootBySuitBoot #शिवराज_टैक्स_लूट। (Photo- Jyotiraditya Scindia Twitter)
jyotiraditya scindia attack bjp central government, jyotiraditya scindia attack, bhopal new
इस दौरान कांग्रेस समर्थकों ने उनका फूलमाला से स्वागत किया। (Photo- Jyotiraditya Scindia Twitter)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *