बॉलीवुड में कास्टिंग काउच पर जया बच्चन ने बताए अपने अनुभव
समाजवादी पार्टी की सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री इंडियन एक्सप्रेस के आइडिया एक्सचेंज कार्यक्रम में कास्टिंग काउच पर भी अपने अनुभव शेयर किए हैं। जब उनसे कास्टिंग काउच के खिलाफ चल रहे अभियान ‘मी टू’ और ‘टाइम्स अप’ के बारे में और फिल्म इंडस्ट्री की चुप्पी के बारे में सवाल पूछा गया तो जया ने कहा कि बॉलीवुड में काम करते हुए उन्होंने कभी भी ऐसा महसूस नहीं किया। यहां तक कि उन्हें अपनी पूरी जिंदगी में कभी भी कास्टिंग काउच की समस्या से दो-चार नहीं होना पड़ा। हालांकि, उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में कास्टिंग काउच होता है। जया ने कहा कि उन्हें शायद उनलोगों के साथ काम करने का अवसर मिला जो इस तरह की गतिविधियों में शामिल नहीं रहे होंगे।
जब जया बच्चन से कॉफी विद करण शो में कंगना रनौत की भाई-भतीजावाद की टिप्पणी पर उपजे विवाद पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि घास हमेशा से दूसरों को हरा ही दिखता है। उन्होंने कहा कि वो खुद एक ऐसे परिवार से आई हैं जिसका फिल्मों से दूर-दूर तक कोई रिश्ता नहीं था। बावजूद इसके उन्हें इसके लिए बहुत संघर्ष नहीं करना पड़ा। जया ने कहा कि वो इस मामले में भाग्यशाली थीं, जबकि उनके पति को शुरू में बहुत संघर्ष करना पड़ा और बेटे को अभी तक संघर्ष करना पड़ रहा है। जया ने कहा कि भाई-भतीजावाद में हो सकता है कि आपको एक-दो फिल्म मिल जाए या स्टार पुत्र होने की वजह से आपको डेब्यू मिल जाए लेकिन हमेशा ऐसा नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि अपने बेटे के लिए कभी भी उन्होंने कोई फिल्म प्रोड्यूस नहीं की। जया ने कहा कि बॉलीवुड में बहुत सारे स्टार हैं और बहुत सारे स्टाक पुत्र हैं जो फिल्मों का इंतजार कर रहे हैं। इसलिए उनकी नजर में पक्षपात सही नहीं लगता।
जब जया बच्चन से 13 साल की उम्र में बॉलीवुड में एंट्री से जुड़े सवाल पूछे गए तो उन्होंने कहा कि सत्यजीत रे ने उन्हें महानगर फिल्म में काम करने का मौका दिया था। उन्होंने बताया कि उस वक्त वो फिल्मों में काम करना नहीं चाहती थीं क्योंकि उस समय वो कॉन्वेन्ट स्कूल में पढ़ रही थीं। हालांकि, जया ने पाथेर पंचाली फिल्म देखी थी और सत्यजीत रे को वो जानती थीं। बतौर जया, फिल्मों में काम करने से इनकार कर देने के बाद उनके पिता ने उन्हें समझाया था कि जब अवसर आपका दरवाजा खटखटाए तो कभी भी ठुकराना नहीं चाहिए बल्कि दरवादा खोलकर उसका स्वागत करना चाहिए क्योंकि कोई नहीं जानता कि वो अवसर शायद दोबारा आय या नहीं। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो आप लूजर कहलाएंगे। जया ने बताया कि इसके बाद वो फिल्म में काम करने को तैयार हो गई थीं।