बॉल टेंपरिंग की इन पांच घटनाओं से भी बदनाम हुआ है क्रिकेट, राहुल द्रविड़ पर भी लग चुका है भारी जुर्माना
यूनिस के अलावा पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजीमाम-उल-हक भी बॉल टेंपरिंग की आग की लपटों का शिकार हुए थे। साल 2006 में ओवल में इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे मैच में पाकिस्तान पर बॉल टेंपरिंग के आरोप लगे थे, जिसके बाद उन्होंने विरोध में मैच छोड़ दिया था। वे टीम को लेकर मैदान से बाहर आ गए थे।
एक दौर में भारतीय क्रिकेट टीम की दीवार कहे जाने वाले बल्लेबाज और शानदार विकेटकीपर राहुल द्रविड़ भी बॉल टेंपरिंग के भुक्तभोगी रहे हैं। 2004 में भारतीय टीम अपने जिम्बाब्वे दौरे पर थी, तब द्रविड़ ने अपनी आधी खाई हुई मीठी गोलियां गेंद को चमकाने के लिए उस पर घिसी थीं। द्रविड़ पर इसके लिए भारी जुर्माना लगाया गया था। (सभी फोटोः फेसबुक/एजेंसियां)