बोले सुखबीर बादल: पाकिस्तान में ही रह जाएं नवजोत सिंह सिद्धू, तो पंजाब में आ जाएगी शांति

पाकिस्तान के भावी प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में पंजाब के मंत्री और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू के शामिल होने की खबरों को लेकर इस वक्त राजनीतिक गलियारों में बहस छिड़ी हुई है। विपक्ष के नेता और पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल ने भी इन खबरों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सुखबीर बादल ने कहा कि सिद्धू को पाकिस्तान में ही रह जाना चाहिए, इससे पंजाब और पूरे देश में शांति आ जाएगी।

मंगलवार को सुखबीर बादल गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करने नॉर्थ ब्लॉक आए थे, जब वह यहां पहुंचे तब रिपोर्टर ने उनसे सिद्धू के पाकिस्तान जाने की खबर से संबंधित सवाल पूछा, जिसके जवाब में सुखबीर ने कहा, ‘सिद्धू साहब का मालूम नहीं कि वह कल क्या करेंगे, परसो क्या करेंगे और जो करेंगे उसका असर और नुकसान क्या होगा? मुझे लगता है कि अगर वह वहीं रह जाते हैं तो पंजाब में शांति हो जाएगी और देश में भी।’

बता दें कि इमरान खान 18 अगस्त को पाकिस्तान के पीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं। इस समारोह के लिए पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर, कपिल देव और नवजोत सिंह सिद्धू को निमंत्रण मिला था। गावस्कर की तरफ से यह स्पष्ट कर दिया गया कि वह इस समारोह में शरीक नहीं हो सकते, वहीं सिद्धू को लेकर कहा जा रहा है कि वह इमरान खान के समारोह में शामिल होने पाकिस्तान जाएंगे।

सिद्धू ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा कि उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्रालय और पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के कार्यालय को इस्लामाबाद में 18 अगस्त को शपथग्रहण समारोह में शामिल होने की अपनी इच्छा से अवगत करा दिया था। इसके अलावा सिद्धू ने सोमवार को पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारियों से भी मुलाकात की। सिद्धू ने बाद में संवाददाताओं को बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उन्होंने केंद्र से मंजूरी मांगी है। उन्होंने कहा था, ‘कुछ औपचारिकताएं हैं, जिनके लिए मैं यहां आया था। मैंने सरकार की परमिशन के लिए अपील की है। अब सबकुछ भारत सरकार की स्वीकृति पर निर्भर करता है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *