भगवान हमारी मदद करें…बेंगलुरु में वायुसेना अधिकारी पर हमला, पत्नी के साथ दुर्व्यवहार

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर पर कुछ लोगों ने कथित तौर पर हमला किया और उनकी पत्नी, जो स्वयं एक स्क्वाड्रन लीडर हैं, के साथ हमलावरों ने दुर्व्यवहार भी किया. यह घटना उस समय हुई जब यह दंपति एयरपोर्ट की ओर जा रहे थे. जानकारी के अनुसार, विंग कमांडर बोस और उनकी पत्नी स्क्वाड्रन लीडर मधुमिता बेंगलुरु के सीवी रमन नगर स्थित डीआरडीओ कॉलोनी से एयरपोर्ट की ओर जा रहे थे. मधुमिता कार चला रही थीं, तभी एक बाइक सवार ने उनकी कार को रोक लिया. इसके बाद बाइक सवार ने कन्नड़ में गाली-गलौज शुरू कर दी. विंग कमांडर ने बताया कि उन्होंने स्थिति को शांत करने की कोशिश की, लेकिन भीड़ बढ़ती गई और हालात बेकाबू हो गए. विंग कमांडर ने एक वीडियो में अपनी आपबीती साझा करते हुए घटना की जानकारी दी है. 

अधिकारी ने कहा कि मैंने हमला करने वालों को बताया कि हम वायुसेना और नौसेना से हैं, हम आपकी रक्षा करते हैं, लेकिन आप हमारे साथ ऐसा व्यवहार कर रहे हैं. सेना के अधिकारी ने कहा कि एक व्यक्ति ने पत्थर उठाकर उनकी कार पर मारने की कोशिश भी की, जो गलती से उनके सिर पर जा लगा, जिससे उनके चेहरे और गर्दन पर खून बहने लगा.

इस हमले में विंग कमांडर के चेहरे और सिर पर चोटें आई हैं. पुलिस ने इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं की है, क्योंकि अधिकारी ने औपचारिक तौर पर शिकायत नहीं की. हालांकि, पुलिस ने स्क्वाड्रन लीडर मधुमिता की पहचान कर ली है और घटना की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि यह स्पष्ट नहीं है कि हमला बिना किसी उकसावे के हुआ या किसी अन्य कारण से. भारतीय वायुसेना ने अभी तक इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.  पुलिस ने कहा कि वे मामले की गहन जांच कर रहे हैं और जल्द ही तथ्यों को स्पष्ट किया जाएगा.