भड़के गौतम गंभीर, कहा- 20 साल में 3.21 लाख किसान मर गए और हम पद्मावती की रिलीज पर बहस कर रहे हैं
फिल्म ‘पद्मावती’ की रिलीज को लेकर चल रहे विवाद पर भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर भड़क गए हैं। गौतम गंभीर का कहना है कि लाखों किसान मर गए लेकिन लोग पद्मावती फिल्म की रिलीज को लेकर विवाद कर रहे हैं। गौतम गंभीर ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा “नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ऑफ ब्यूरो के मुताबिक 1995 से लेकर 2015 तक करीब 3,21,428 किसानों और खेती से जुड़े मजदूरों ने आत्महत्या की थी। विकिपीडिया के अनुसार कश्मीर में एक लाख आम नागरिक और सेना के जवान अपनी जान गंवा चुके हैं लेकिन प्राइम टाइम के पेज एक की खबर पर हम पद्मावती फिल्म की रिलीज को लेकर डिबेट कर रहे हैं।”
गंभीर के इस ट्वीट की कई यूजर्स तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा “भारत का बेस्ट सेलेब्रिटी जो कि राष्ट्र के बारे में सोचता है। आप महान हो।” एक ने लिखा “आपने सही कहा सर, 5 करोड़ या 10 करोड़ रुपए जैसा अमाउंट अगर किसी की नाक या गला काटने पर लगाने के बजाए किसी शहीद जवान के परिवार को सपोर्ट करने में लगाया जाए तो फिल्म का विरोध करने वालों को दुआएं मिलेंगी। भ्रष्टाचार के खिलाफ भी कभी ऐसा विरोध प्रदर्शन करके दिखाओ।” एक ने लिखा “फिल्म पद्मावती की रिलीज पर बहस करने से अच्छा ऐसे कई मुद्दे हैं जिनपर गौर करने की बहुत ज्यादा जरुरत है।”