भारतीय रेलवे में नौकरी के हैं इच्छुक तो यहां है मौका, इन पदों पर होनी हैं बम्पर भर्ती
भारतीय रेलवे नई भर्तियां करने जा रहा है। भर्तियां अप्रेंटिस पदों पर होनी है। ऐक्ट अप्रेंटिस के फ्रेशर्स, Ex.ITI और मेडिकल लैब टेक्नीशियन पदों पर नियुक्ति होगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 फरवरी 2018 है। चलिए अब जानते हैं इन नियुक्तियों से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण बातें। भर्तियां 737 पदों पर होनी हैं। चयनित उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के दौरान 5700-7550 रुपये का प्रतिमाह स्टाइपेंड मिलेगा। स्ट्रीम के हिसाब से नियुक्तियों की बाक करें तो फ्रेशर्स श्रेणी में 120 और Ex. ITI श्रेणी में 617 पदों पर भर्ती होगी। आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यताओं के विभिन्न मानदंड निर्धारित किए गए हैं। फ्रेशर्स के लिए आवेदक का फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी स्ट्रीम से 12वीं पास होना अनिवार्य है। वहीं Ex. ITI श्रेणी के लिए यह 12वीं पास और संबंधित ट्रेड में ITI धारक होना अनिवार्य है। आवेदन करने के लिए आयु सीमा भी निर्धारित की गई है।
आवेदन करने की आयु सीमा 15 से 22 साल है। वहीं अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की रियायत SC/ST उम्मीदवारों के लिए और 3 साल की रियायत OBC उम्मीदवारों के लिए तय की गई है। जॉब लोकेशन की बात करें तो नियक्तियां चेन्नई में होंगी। उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा। मेरिट लिस्ट उम्मीदवारों के मार्क्स के आधार पर तैयार की जाएगी। आवेदन करने के लिए आपको एप्लीकेशन फीस भी सब्मिट करानी होगी। 100 रुपये की एप्लीकेशन फीस आप इंडियन पोस्टल ऑर्डर के जरिए भर सकते हैं। इसके लिए आपको ऑर्डर इस पते पर भेजना होगा:
कार्यशाला कार्मिक अधिकारी, कैरिज एंड वैगन वर्क्स, दक्षिणी रेलवे, पेरामबूर, चेन्नई -600023.
वहीं SC/ST/PWD और महिला उम्मीदवारों को कोई एप्लीकेशन फीस नहीं भरनी होगी। चलिए अब जानते हैं आवेदन प्रक्रिया। आवेदन आपको ऑफलाइन माध्यम से करना होगा। इसके लिए आपको एप्लीकेशन फॉर्म के साथ अपनी शैक्षणिक योग्यता के दस्तावेज/सर्टिफिकेट्स आदि की सेल्फ अटेस्टिड फोटोकॉपी इस पते पर भेजनी होगी: कार्यशाला कार्मिक अधिकारी, ऑफिस ऑफ चीफ वर्कशॉप मैनेजर, कैरिज एंड वैगन वर्क्स, दक्षिणी रेलवे, अयनवरम, चेन्नई -600023. एप्लीकेशन फॉर्म आप वेबसाइट www.sr.indianrailways.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं