भारत के टॉप 5 बेस्ट टेक्निकल यूट्यूब चैनल

दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगा। इंडिया के टॉप 5 बेस्ट YouTube चैनल यह सभी चैनल टेक्निकल चैनल है। जो टेक से जुड़े वीडियो अपलोड करते हैं।और बहुत ही फेमस YouTube चैनल है।

1.Technical gurujiटेक्निकल गुरुजी भारत का सबसे बड़ा टेक्निकल यूट्यूब चैनल है। इसके ऑनर गौरव चौधरी है। जो दुबई में रहते हैं उन्होंने अपने चैनल की शुरुआत 15 अक्टूबर 2015 से की थी। और अभी तक लगभग 900 वीडियो अपलोड कर चुके हैं। इनके सब्सक्राइबर 2.5 मिलियन है। टेक सीन रेटिंग 5 में से 4 है। बहुत ही कम समय में इन्होंने सफलता प्राप्त की है।

2.GeekyranjeetGreekyranjeet टेक्निकल चैनल में दूसरे स्थान पर है। इसके ऑनर रंजीत कुमार है। उन्होंने अपने चैनल की शुरुआत 2011 से की थी। और अब तक 2090 वीडियो अपलोड कर चुके हैं। और इनके कुल सब्स्क्राइब्ड 1 मिलियन है। अगर टेक सीन रेटिंग की बात करें तो इनके चैनल में 3.5 की रेटिंग है।

3.C4techC4tech इंडिया का तीसरा सबसे बड़ा टेक यूट्यूब चैनल है। इसके ऑनर आशीष है। उन्होंने अब तक अपने चैनल में 1590 वीडियो अपलोड कर चुके हैं। उन्होंने अपने चैनल की शुरुआत 2007 से की थी। और अभी तक उनके चैनल के कुल सब्सक्राइबर 8 लाख के करीब हैं अगर टेक सीन रेटिंग की बात करें तो उनके चैनल को 5 में से 3 रेटिंग मिली है।

4.Gadgets to useगैजेट टू यूज़ चैनल चौथा बेस्ट टेक YouTube चैनल है। इसके ऑनर अभिषेक भटनागर हैं। जिन्होंने अपने चैनल की शुरुआत 29 मार्च 2011 से की थी। और इन्होंने अपने चैनल में अभी तक 3946 वीडियो अपलोड किए हैं। और कुल सब्सक्राइबर 6 लाख हैं अगर बात करें टेक सीन रेटिंग की तो 5 में से 3 रेटिंग मिली है

5.Sharmaji technicalशर्माजी टेक्निकल ने अपने चैनल की शुरुआत 26 मार्च 2008 से की थी। उन्होंने अभी तक अपने चैनल में 1902 वीडियो अपलोड किए हैं। और उनके सब्सक्राइबर 5.5 लाख के लगभग है। इस चैनल के ओनर प्रबल शर्मा जी हैं। अगर बात करें टेक सीन रेटिंग की तो इन्हें 5 में से 3.5 रेटिंग मिली है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *