भारत के वो 5 बल्लेबाज, जिन्होंने Champions Trophy में लगा रखा है रनों का अंबार, 2 का जलवा तो अब भी जारी

भारत की तरफ से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने का खास कारनामा पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के नाम दर्ज है. उनके बाद टॉप 5 में क्रमशः सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम आता है.

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आगाज में अब गिनती के महज कुछ दिन शेष रह गए हैं. आगामी टूर्नामेंट को लेकर सभी टीमों ने अभी से रणनीति बनाना शुरू कर दिया है. टीम इंडिया भी प्रतिष्ठित खिताब पर कब्जा जमाने के लिए जी जान से मेहनत कर रही है. उम्मीद है जल्द ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय स्क्वॉड का भी ऐलान हो जाएगा. आगामी टूर्नामेंट से पहले बात करें देश के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में अबतक किन धुरंधरों ने सर्वाधिक रन बनाए हैं, तो उनके नाम कुछ इस प्रकार हैं- 

शिखर धवन 

भारत की तरफ से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनने का खास कारनामा पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के नाम दर्ज है. 39 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने टीम इंडिया की तरफ से यहां कुल 10 पारियों में बल्लेबाजी की है. इस बीच वह 77.89 की औसत से 701 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक और तीन अर्धशतक निकले. 

सौरव गांगुली

भारत की तरफ से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज पूर्व कप्तान सौरव गांगुली हैं. गांगुली ने देश की तरफ से यहां कुल 11 पारियों में बल्लेबाजी की. इस बीच 73.89 की औसत से वह 665 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से भी तीन शतक और तीन अर्धशतक देखने को मिले. 

राहुल द्रविड़ 

देश के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी पूर्व कप्तान एवं मुख्य कोच राहुल द्रविड़ हैं. द्रविड़ ने टीम इंडिया की तरफ से यहां कुल 15 पारियों में बल्लेबाजी की. इस बीच वह 48.23 की औसत से 627 रन बनाने में कामयाब रहे. द्रविड़ के नाम चैंपियंस ट्रॉफी में छह अर्धशतक दर्ज है. 

विराट कोहली 

भारत की तरफ से चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज और कोई नहीं बल्कि मौजूदा स्टार विराट कोहली हैं. कोहली ने खबर लिखे जाने तक यहां 12 पारियों में बल्लेबाजी की है. इस बीच वह 88.17 की औसत से 529 रन बनाने में कामयाब हुए हैं. कोहली के नाम चैंपियंस ट्रॉफी में पांच अर्धशतक दर्ज है. 

रोहित शर्मा 

भारत की तरफ से चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले पांचवें खिलाड़ी मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा हैं. ‘हिटमैन’ शर्मा ने यहां 10 मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 10 पारियों में 53.44 की औसत से 481 रन निकले हैं. शर्मा के नाम चैंपियंस ट्रॉफी में एक शतक और चार अर्धशतक दर्ज है.