भारत बंद : नज़र नहीं आए सपा-बसपा नेता
दिल्ली: कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान पूर्व प्रधनमंत्री मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी के अलावा शरद यादव, शरद पवार, हेमंत सोरेन, बाबूलाल मरांडी भी शामिल थे. मगर समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के नेता कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन से नदारद रहे.
हांलाकि वाम दलों ने अपने प्रदर्शन के दौरान भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस-दोनों को अपने निशाने पर लिया. सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ़ इंडिया के रमेश शर्मा ने प्रदर्शन के दौरान बीबीसी से कहा कि कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. उनका कहना था कि दोनों ही दलों ने अपने कार्यकाल के दौरान विरोध में उठने वाले स्वरों को कुचलने का काम किया है.
वहीं प्रदर्शन के दौरान ही पत्रकारों से बात करते हुए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी का कहना था कि आम लोगों को आर्थिक मार के साथ-साथ साम्प्रदायिकता का दंश भी झेलना पड़ रहा है. उनका कहना था कि लोगों के बीच आक्रोश बढ़ता जा रहा है.