भारत-ब्रिटेन के बीच फ्री ट्रेड डील डन, दोनों देशों के कारोबार को क्या मिलेगा फायदा, जानिए

भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर गुरुवार को मुहर लग गई. पीएम मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की मौजूदगी में इस समझौते पर हस्ताक्षर हुए. इस ट्रेड डील के तहत, ब्रिटेन 99 फीसदी भारतीय उत्पाद-सेवाओं पर टैरिफ घटाएगा. जबकि ब्रिटेन के 90 फीसदी प्रोडक्ट्स को इस ट्रेड डील के जरिये न्यूनतम स्तर पर लाया जाएगा. इस मुक्त व्यापार समझौते के तहत, भारत ब्रिटेन की स्कॉच व्हिस्की, कारों और चॉकलेट-बिस्किट जैसे खाद्य उत्पादों पर टैरिफ घटाएगा. दूसरी ओर भारत के उत्पादों पर लगने वाली टैरिफ भी कम होगी.

इन डील से दोनों देशों के कारोबार को क्या फायदा मिलेगा, जानिए

व्हिस्की पर टैरिफ 150 फीसदी से घटाकर 90 प्रतिशत पर लाया जाएगा. अगले 10 सालों में इसे 40 फीसदी पर लाया जाएगा. वहीं ब्रिटेन भारत के फुटवियर, टेक्सटाइल, रत्न एवं आभूषण, मशीनरी-इंजीनियरिंग औऱ ऑटो पार्ट्स पर आयात शुल्क शून्य या न्यूनतम स्तर पर लाएगा.

इससे भारत में आगरा-कानपुर के चमड़ा उद्योग, सूरत-लुधियाना-वाराणसी के टेक्सटाइल उद्योग और सूरत-मुंबई के रत्न-आभूषण उद्योग को सस्ता बाजार मिलेगा.

भारत कम लागत में अपने उत्पाद ब्रिटेन के बाजार में बेच सकेगा

विशेषज्ञों का कहना है कि भारत के फल-सब्जियों, मसालों पर भी ब्रिटेन टैरिफ खत्म करेगा. भारत कम लागत में अपने उत्पाद ब्रिटेन के बाजार में बेच सकेगा. कपड़ा उद्योग क्षेत्र में बांग्लादेश-वियतनाम जैसे देशों के मुकाबले भारत बेहतर प्रतिस्पर्धा कर पाएगा. 

ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर ने कहा कि इससे दोनों देश के बीच व्यापार बढ़ेगा. स्कॉटलैंड के व्हिस्की उद्योग को काफी फायदा मिलेगा. स्टार्मर ने कहा कि इससे 6 अरब पाउंड का नया निवेश पैदा होगा. हजारों रोजगार पैदा होंगे. इससे खेल के सामान, मशीनरी, कपड़े-जूते (कोल्हापुरी चप्पल समेत) और सोने-चांदी के आभूषणों का काम करने वाले कारीगरों को भी फायदा होगा. 

पीएम मोदी ने कहा- ये समझौता बेहद लाभकारी

पीएम मोदी ने कहा, ये समझौता महज आर्थिक साझेदारी नहीं है. इससे भारतीय टेक्सटाइल, समुद्री और कृषि उत्पादों, फुटवियर को ब्रिटेन के बाजार में नए अवसर बनेंगे. भारत के युवाओं-किसानों और मछुआरों के लिए ये समझौता बेहद लाभकारी साबित होगा. दूसरी ओर, भारत के लोगों और इंडस्ट्री में ब्रिटेन में बने उत्पाद (जैसे मेडिकल उपकरण) सुलभ और किफायती दरों पर उपलब्ध होंगे. 

इस समझौते के तहत दोनों देशों के सेवा क्षेत्र को फायदा मिलेगा. यह कई सालों की कड़ी मेहनत का नतीजा है. ये बिजनेस करने की लागत घटाएगा.ब्रिटेन के बाजार को भारत के कुशल कामगारों का बड़ा फायदा मिलेगा. यह विश्व की दो बड़ी आर्थिक शक्तियों के बीच समझौता है.