भारत में सबसे कम मजदूरी, चीन में ढाई गुना तो ऑस्ट्रेलिया में मिलती है 45 गुना ज्यादा
दुनियाभर में मजदूरों को मिलने वाली न्यूनतम मजदूरी के बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। ‘द स्पेक्टर इंडेक्स’ ने 18 देशों की न्यूनतम मजदूरी के आंकड़े जारी किए हैं। द स्पेक्टर इंडेक्स ने अपने ट्विटर अकाउंट से इन्हें साझा किया। आंकड़ों के मुताबिक सबसे कम मजदूरी भारत में मिलती है और टॉप पोजिशन पर ऑस्ट्रेलिया है। न्यूनतम मजदूरी प्रति घंटा के हिसाब से बताई गई है। जहां ऑस्ट्रेलिया में मिलने वाली न्यूनतम मजदूरी प्रित घंटा 865.15 रुपये ($13.5) है, वहीं भारत में यह सबसे कम 19.22 रुपये है ($0.3) है। लिस्ट में दूसरे नंबर पर फ्रांस, तीसरे पर आयरलैंड और चौथे पर यूनाइटेड किंगडम है। लिस्ट में और किन मुल्कों के नाम शुमार हैं और वहां प्रति घंटा न्यूनतम मजदूरी कितनी है, यह आप इन तस्वीरों में देख लीजिए।