भारत सरकार ने पाक उच्चायोग के एक अधिकारी को 24 घंटे में भारत छोड़ने के आदेश दिए

उच्चायोग के किसी अधिकारी को अवांछित घोषित करके देश से बाहर निकलने के लिए कहना कूटनीतिक स्तर पर यह बहुत गंभीर प्रतिक्रिया मानी जाती है. भारत ने ये कदम ऐसे समय में उठाया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध तनावपूर्ण बने हुए हैं
भारत सरकार ने पाकिस्तान उच्चायोग के एक अधिकारी को अवांछित घोषित कर दिया है और उसे 24 घंटे में भारत छोड़ने के आदेश दिए हैं. पाकिस्तान उच्चायोग को इससे जुड़ा आपत्तिपत्र भी सौंपा गया. उन्हें यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि भारत में कोई भी पाकिस्तानी राजनयिक या अधिकारी किसी भी तरह से अपने विशेषाधिकारों और स्थिति का दुरुपयोग न करें. बता दें कि अवांछित घोषित करना वह स्थिति होती है जिसमें उसे तुरंत देश से निकल जाने के लिए कहा जाता है. कूटनीतिक स्तर पर यह बहुत गंभीर प्रतिक्रिया मानी जाती है. भारत ने ये कदम ऐसे समय में उठाया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध तनावपूर्ण बने हुए हैं.
इससे पहले 13 मई को भी भारत ने पाकिस्तान उच्चायोग में कार्यरत एक पाकिस्तानी अधिकारी को उसकी आधिकारिक स्थिति के अनुरूप काम नहीं करने की वजह से निष्कासित कर दिया था. अधिकारी को भारत छोड़ने के लिए 24 घंटे का समय दिया गया था.