मंत्रियों संग एलजी के घर जमे केजरीवाल, रात को खाया घर का खाना, सुबह ट्वीट कर बोले- संघर्ष जारी है
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली के लेफ्टिनेंट जनरल अनिल बैजल के घर में हड़ताल पर बैठ गए हैं। मुख्यमंत्री के साथ उनके कैबिनेट के मंत्री भी इस हड़ताल में शामिल हैं। सोमवार (11 जून) की रात अरविंद केजरीवाल और उनके कैबिनेट मंत्रियों ने अनिल बैजल के ऑफिस में गुजारी। इससे पहले सीएम केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और उनके दो अन्य मंत्री गोपाल राय और सतेंद्र जैन ने सोमवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे एलजी अनिल बैजल से मुलाकात की थी। तब से ही वो अनिल बैजल के घर पर ही डटे हुए हैं।
सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री अरिवंद केजरीवाल को डायबीटिज है। लिहाजा रात के वक्त उन्होंने उप-राज्यपाल के कार्यालय में ही इंसुलिन लिया। इतना ही नहीं केजरीवाल ने घर से मंगवाकर रात में खाना भी खाया। मंगलवार (12 जून) की सुबह अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘ मेरे प्यारे दिल्लीवासियों गुड मॉर्निंग, संघर्ष जारी है’। इसके बाद दिल्ली के उपमुख्यंत्री मनीष सिसोदिया ने भी एक ट्वीट किया। सिसोदिया ने लिखा कि ‘गुड मॉर्निंग एलजी सर, दिल्ली के सीएम और तीन मंत्री आप के वेटिंग रूम में कल शाम से आपका इंतजार कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि आप अपने व्यस्त समय से आज हमें थोड़ा समय देंगे और हमारी तीनों मांगों को पूरा करने की कोशिश करेंगे। तब तक हम आपका यहीं पर इंतजार करेंगे।
इन तीन मांगों पर अड़े हैं केजरीवाल:
1. दिल्ली में चार महीने से हड़ताल कर रहे आईएएस अधिकारियों को काम पर लौटने के निर्देश दिये जाएं।
2. चार महीनों से काम रोकने वाले आईएएस अधिकारियों को सजा दी जाए।
3. राशन की घर पहुंच व्यवस्था को स्वीकृति दी जाए।
बहरहाल आपको बता दें कि दिल्ली में उपराज्यपाल के घर के बाहर सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है। सोमवार की रात से ही आम आदमी पार्टी के समर्थक भी उपराज्यपाल के घर के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। देश के इतिहास में शायद यह पहला मौका है जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ दिल्ली के लेफ्टिनेंट जनरल के ऑफिस में अपनी मांगों के समर्थन में धरने पर बैठ गए हों।