मध्य प्रदेश: आदिवासी युवक की हत्या पर कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा, क्या है पूरा मामला,
मध्य प्रदेश में सिंगरौली ज़िले के दुर्दुरा गांव में एक आदिवासी युवक की हत्या के बाद मातम पसरा हुआ है.
23 साल के लाले बंसल की गोली मारकर हत्या कर दी गई और हत्या का आरोप अभिषेक पांडे नामक शख़्स पर है.
बताया जा रहा है कि अभिषेक पांडे भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हैं और बीजेपी युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष हैं.
हालांकि बीजेपी का कहना है कि उन्हें इस घटना से पहले ही पार्टी की सदस्यता और पद से हटा दिया गया था.
पुलिस के मुताबिक लाले बंसल चितरंगी थाना क्षेत्र के पोड़ी गांव में एक दोस्त के साथ किसी काम से भाई के ससुराल जा रहे थे.
रास्ते में बाइक एक बकरे से टकरा गई और पीछे बैठा साथी गिर गया.
इसी दौरान अभिषेक पांडे वहां से गुज़र रहे थे और उनकी कार में हूटर लगा हुआ था.
अभिषेक ने लाले से घायल युवक के बारे में पूछा लेकिन डर के मारे लाले बाइक के साथ भागने लगे.
इस दौरान अभिषेक ने हूटर बजाते हुए गाड़ी से लाले का पीछा किया और रुकने के लिए कहा.
पुलिस का कहना है कि अभिषेक ने पहले हवाई फ़ायर किया, लेकिन जब लाले नहीं रुके तो अभिषेक ने उन्हें गोली मार दी.
पुलिस ने बताया, ”गोली लगने के बाद भी लाले बाइक चलाते रहे और लगभग दो किलोमीटर चलने के बाद गिर गए और उनकी मौत हो गई.”
थोड़ी देर बाद पुलिस को सड़क किनारे लाले का शव मिला और इसके बाद पुलिस ने तीन टीमें बनाकर अभियुक्त की तलाश शुरू की.
लाले बंसल मज़दूरी करके अपना जीवन-यापन करते थे और उनका दो साल का एक बेटा भी है. घर में बीमार मां हैं और वो इस स्थिति में नहीं हैं कि बातचीत कर सकें.
लाले के बड़े भाई बाबूलाल गांव के सरपंच हैं. बाबूलाल की पत्नी रुक्मणि का आरोप है कि लाले की हत्या सरपंच चुनाव में वोटों को लेकर हुई राजनीति की वजह से की गई है.
रुक्मणि कहती हैं, “लाले अपने बड़े भाई की तरह दिखते थे और हत्यारे उसके बड़े भाई सरपंच की हत्या करना चाहते थे, लेकिन ग़लती से लाले को सरपंच समझ कर मार दिया.”
लाले की बड़ी मां (पिता के बड़े भाई की पत्नी) का दावा है कि जब शव लाया गया तो उन पर जल्द से जल्द अंतिम संस्कार के लिए दबाव बनाया गया.
उन्होंने कहा, ”हम लोगों से कहा गया कि जल्दी अंतिम संस्कार करें वरना जेसीबी से गड्ढा खोदकर शव को दफ़न कर देंगे. अभी तक प्रशासन या सरकार का कोई भी व्यक्ति हमारी मदद के लिए नहीं आया है.”
बीबीसी ने अभियुक्त के परिवार से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन अभियुक्त के परिवार से कोई भी इस मामले पर बातचीत के लिए तैयार नहीं है.
सिंगरौली पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता ने अभियुक्त अभिषेक पांडे के गिरफ़्तार होने की बात कही है.
एसपी निवेदिता गुप्ता ने बताया, ”पुलिस ने आरटीओ की वेबसाइट से गाड़ी का नंबर निकाला और अभियुक्त को ट्रेस किया. इसके बाद छह से सात घंटे के भीतर अभियुक्त को गिरफ़्तार कर लिया गया. अभी तक जो वजह सामने आई है, वह यह है कि अभियुक्त को लगा था कि घायल व्यक्ति को शायद लाले बंसल ने मारा है. इसलिए अभियुक्त लाले बंसल का पीछा कर रहा था.”
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियुक्त ने यह पिस्टल 20 जून को ही ख़रीदी थी और पूछताछ में उसने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है.
अभिषेक को स्थानीय लोग रसूखदार व्यक्ति बताते हैं और स्थानीय मंत्री के क़रीबी होने की बात कहते हैं.