मध्य प्रदेश: घर के सामने बाइक से गुजर गया दलित युवक, गुस्साए सरपंच ने बेरहमी से कर दी पिटाई
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में एक दलित युवक को गांव के सरपंच के घर के बाहर से मोटरसाइकिल निकालने पर कथित तौर पर पीटा गया। स्थानीय मीडिया के अनुसार दलित युवक को पीटे जाने का मामला उस वक्त सुर्खियों में आ गया जब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। सोशल मीडिया पर पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की जा रही थी। पीड़ित दयाराम अहिरवार के मुताबिक बीते 21 जून को वह अपने बेटे की शादी के लिए धर्मपुरा गांव के बाजार में कुछ सामान खरीदने गया था और इस दौरान वह सरपंच हेमंत कुर्मी के घर के बाहर से गुजरा था। पुलिस ने दयाराम की शिकायत का हवाला देते हुए बताया कि बाजार से लौटने पर पीड़ित को हेमंत, विनोद कुर्मी और अन्य लोगों ने रोक लिया। वे उसे हेमंत के घर में ले गए, जहां सरपंच के घर के बाहर मोटरसाइकिल चलाने को लेकर उसके साथ गाली-गलौज और पिटाई की गई।
पीड़ित को आरोपियों की तरफ से चेतावनी दी गई कि आगे से वह फिर कभी ऐसा नहीं करेगा। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो क्लिप में सरपंच हेमंत कुमार एक कुर्सी पर बैठा हुआ दिखाई देता है, वह दयाराम के बाल खींचते हुए और उसकी पिटाई करते हुए दिखाई देता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किसी प्रकार दयाराम वह वीडियो हासिल करने में कामयाब रहा और उसे लेकर देहरी पुलिस चौकी पहुंचा। पीड़ित एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराने गया था लेकिन पुलिस ने केस दर्ज करने से इनकार कर दिया था।
वीडियो की भनक वरिष्ठ अधिकारियों को लगी तो मामले की जांच का आदेश दिया गया। स्थानीय पुलिस सूत्रों के मुताबिक दयाराम ने सरपंच के भाई को मोटरसाइकिल से टक्कर मार दी थी, जिसने सरपंच को नाराज कर दिया था। टीकमगढ़ के पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने मीडिया को बताया, मामला मेरे संज्ञान में आया है और मैंने जांच का आदेश दिया है। हालांकि, पीड़ित शादी समारोह के लिए गांव से बाहर गया है और उसके लौटने पर हम उसका बयान दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करेंगे।”