मध्य प्रदेश: बीजेपी महिला मंत्री का टोटका! बारिश के लिए कराई मेंढक-मेंढकी की शादी

मध्य प्रदेश में मंत्री भी टोने टोटकों का सहारा ले रहे हैं। बुंदेलखंड में सूखे से निपटने और अच्छी बारिश के लिए मध्य प्रदेश सरकार में महिला बाल विकास राज्य मंत्री ललिता यादव ने मेंढक-मेंढकी की शादी कराकर अंधविश्वास को बढ़ावा दिया है। दरअसल देश के कुछ राज्‍यों में जहां मानसून ने लोगों को गर्मी से राहत दी है तो वहीं कई राज्‍य अभी भी बारिश के इंतजार में हैं। मध्‍य प्रदेश के शहर पानी की समस्‍या से परेशान हैं तो कई गांवों में सूखा पड़ा हुआ है। ऐसा ही हाल मध्‍यप्रदेश के छतरपुर का है जहां पिछले साल कम बारिश से सूखा पड़ा हुआ है। जिले के सारे नदी, तालाब और कुएं हैडपंप सूख गए हैं। इस साल मानसून में अच्छी बारिश हो इसके लिए लोग ही नहीं मंत्री भी ना जाने कौन-कौन से टोने टोटको का सहारा ले रहे हैं।

प्रदेश की महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री ललिता यादव ने अच्‍छी बारिश के लिए एक टोटका करते हुए स्थानीय फूला देवी मंदिर में पहले पूजा-अर्चना की और फिर विधि-विधान से मेंढक-मेंढकी की शादी कराई गई। इस शादी के दौरान महिलाओं ने शादी के गीत गाए और फिर शादी की खुशी में लोगों को भोजन भी कराया गया। राज्यमंत्री का मानना है कि विधानों में है टिटहरी अंडे दे तो अच्छी उस साल बारिश होती है और इसलिए मेंढक-मेंढकी की शादी करवाई जाती है। ऐसा करने से इन्द्र देवता खुश होते हैं और अच्छी वारिश होती है। वहीं पुजारी का मानना है कि ऐसा करने से ऊपर वाला अच्छी बारिश करता है और ये विधान ग्रंथों में लिखा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *