मनोहर पर्रिकर के AIIMS में भर्ती होते गोवा में CM की कुर्सी के लिए खींचतान शुरू
पणजी: गोवा की मनोहर पर्रिकर नीत सरकार में गठबंधन की साथी महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) ने शनिवार को कहा कि अब वक्त आ गया है कि मुख्यमंत्री राज्य में अपनी गैरमौजूदगी के दौरान सबसे वरिष्ठ मंत्री को प्रभार सौंपें. पर्रिकर (62) को शनिवार को इलाज के लिए दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ले जाया गया. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सूत्रों के मुताबिक एम्स में दोपहर में उनकी बहुत तरह की जांच कराई जाएंगी. पर्रिकर का अग्नाशय की बीमारी का इलाज चल रहा है. इस साल की शुरुआत में उनका अमेरिका में तीन महीने तक इलाज चला था. अपनी गैरमौजूदगी के दौरान राज्य को चलाने के लिए उन्होंने एक मंत्रिमंडलीय सलाहकार समिति का गठन किया था.