ममता, नायडू को एलजी आवास में सीएम से मिलने की इजाजत नहीं, केजरीवाल बोले- PMO ने मना करवाया

दिल्ली में उपराज्यपाल के कार्यालय में धरने पर बैठे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मामले में सियासत जोर पकड़ने लगी है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने राज निवास में केजरीवाल से मिलने का समय मांगा था। आम आदमी पार्टी के नेताओं ने ट्वीट कर बताया कि राज्यपाल ने उन्हें केजरीवाल से मिलने का समय नहीं दिया है। उन्हीं में से एक को रीट्वीट करते हुए केजरीवाल ने प्रधानमंत्री कार्यालय पर आरोप लगाया। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ”मुझे नहीं लगता कि माननीय उपराज्यपाल ऐसा फैसला खुद से ले सकते हैं, जाहिर है प्रधानमंत्री कार्यालय ने मना करवाने के लिए निर्देश दिया है। ठीक उसी तरह जैसे पीएमओ की वजह से आईएएस अधिकारियों की हड़ताल की जा रही है।” ममता बनर्जी और चंद्रबाबू नायडू के अलावा केरल के सीएम पिनरायी विजयन और कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी ने भी केजरीवाल से मिलने की इच्छा जताई और सभी ने उपराज्यपाल को पत्र लिखकर दिल्ली के सीएम से मिलने का समय मांगा।

बता दें कि केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन और गोपाल राय बीते सोमवार से ही राजनिवास में धरने पर बैठे हैं। ये सभी मांग कर रहे हैं कि उपराज्यपाल दिल्ली में प्रशासन चलाने वाले आईएएस अधिकारियों को अघोषित हड़ताल खत्म कर काम करने का निर्देश दें। अनशन कर रहे उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि वह अब पानी पीना भी बंद कर देंगे। सिसोदिया का कहना है कि आईएएस अधिकारी उपराज्यपाल के कहने पर काम बंद किए हुए हैं। उपराज्यपाल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली सरकार को विफल साबित करने का निर्देश मिला हुआ है।

उधर आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उपराज्यपाल के आवास पर धरने पर बैठे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रियों को तवज्जो नहीं देने के विरोध में रविवार (17 जून) को प्रधानमंत्री आवास तक मार्च निकालने की चेतावनी दी है। आप के प्रवक्ता पंकज गुप्ता ने शनिवार को मीडिया से कहा, “दिल्ली एक ऐसा विशाल प्रदर्शन करने की तैयारी में है, जैसा हमने पहले किया था, जिसने इसके राजनीतिक परिदृश्य को बदलकर रख दिया था।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *