महाराष्ट्र: शिवसेना-BJP के सियासी घमासान के बीच यह है कांग्रेस-NCP की रणनीति
भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के बीच चल रहे सियासी घमासान के बीच कांग्रेस खुद के लिए एक मौका भांप रही है, लेकिन कांग्रेस-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी गठबंधन शिवसेना से समर्थन के मुद्दे पर अभी अपने पत्ते नहीं खोल रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण व पृथ्वीराज चव्हाण ने गुरुवार को एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार से मुलाकात की.
महाराष्ट्र कांग्रेस इकाई के प्रमुख बालासाहब थोराट ने भी पवार से मुलाकात की. कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, बैठकें किसानों के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए थीं. वहीं शिवसेना नेता संजय राउत ने एनसीपी चीफ शरद पवार से मुलाकात की. उन्होंने खुद इसकी जानकारी देते हुए कहा, मैं उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं देने गया था. हमने महाराष्ट्र की राजनीति पर भी चर्चा की.