महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़णवीस की कार ने 13 बार तोड़े ट्रैफिक नियम
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा ट्रैफिक नियमों को तोड़ने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक सीएम के काफिल में शामिल दो गाड़ियों ने इस साल जनवरी से अगस्त के बीच 13 बार ट्रैफिक नियमों को तोड़ा है। खास बात यह है कि जुर्माने की रकम (13,000) अभी जमा नहीं की गई है। स्थानीय शख्स द्वारा दाखिल की गई आरटीआई में यह जानकारी सामने आई है। हालांकि मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने मामले में सफाई देते हुए कहा कि सुरक्षा कारणों से सीएम के काफिले को तेजी से वाहनों चलाने वाले नियम से छूट दे रखी है। पुलिस ने इसके साथ ही कहा कि एक हजार रुपए के ये चालान अपने आप जररेट हो जाते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि स्पीड कैमरे के सामने से गुजरने पर ये कैमरे अपने चालान बना देते हैं।
बता दें कि स्थानीय नागरिक शकील अहमद ने आरटीआई दाखिल कर जानकारी मांगी की मुख्यमंत्री की कार ने जनवरी से अगस्त के बीच कितनी बार ट्रैफिक नियमों को तोड़ा। जवाब में ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि एक कार जो सीएम के काफिल में शामिल है उसने पांच बात तय नियमों के मुताबिक स्पीड नियम को तोड़ा। जबकि एक अन्य कार ने आठ बार स्पीट लिमिट पार की। ये जानकारी 12 जनवरी से 12 अगस्त तक की है। जवाब में आगे लिखा गया कि ये मामले बांद्रा वर्ली सी लिंक में लगे ट्रैफिक कैमरे में सामने आए।
वहीं मंगलवार (14 अगस्त, 2018) को जारी बयान में ट्रैफिक पुलिस ने कहा, ‘ये चालान ओवर स्पीड होने की वजह से अपने आप जनरेट हो गए। सुरक्षा कारणों से सीएम के काफिले में शामिल गाड़ियां को स्पीड लिमिट से छूट दी गई है। तकनीकी गलतियों से बने चालानों को संशोधित किया जा रहा है।’