महाराष्ट्र: वायुसेना का सुखोई एयरक्राफ्ट क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित
भारतीय वायु सेना का लड़ाकू सुखोई विमान महाराष्ट्र के नासिक में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। विमान का मलबा तेज आवाज के साथ गोरठान गांव के खेतों में गिर गया है। विमान को भारतीय वायु सेना के दो पायलट उड़ा रहे थे। हालांकि दोनों पायलट सुरक्षित हैं। हादसे से ठीक पहले दोनों पायलट सीट इजेक्टर की मदद से जहाज से बाहर निकलने में कामयाब रहे। बाद में उन्होंने पैराशूट खोलकर अपनी जान बचाई। अभी तक घटना के कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है। लेकिन प्रथम दृष्टया इसे तकनीकी खराबी के कारण हुआ हादसा माना जा रहा है। सूत्रों से मिली सूचना के मुताबिक ये फाइटर प्लेन टेस्ट उड़ान पर निकला था। इस विमान पर हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में अभी भी काम चल रहा था। बताया जा रहा है कि इस विमान ने नासिक के ओझर एयरबेस से उड़ान भरी थी। नासिक के पास स्थित ओझर एयरबेस एयरफोर्स का अपना एयरबेस है। जहां पर पायलट विमान उड़ाना सीखते हैं।
फिलहाल भारतीय वाय सेना ने इस हादसे पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। इस हादसे की उच्च स्तरीय जांच शुरू कर दी गई है। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंची, जिसने आग बुझाने में मदद की। हाल ही में वायुसेना के कई विमान दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं। कुछ हादसों में तो पायलट को भी नुकसान उठाना पड़ा है। हाल ही में उत्तराखंड के केदारनाथ में मिग-17 हेलीकॉप्टर क्रैैश हुआ था। ये हेलिकॉप्टर निर्माण सामग्री लेकर गुप्तकाशी से केदारनाथ जा रहा था। हादसे में सभी सवार सुरक्षित थे लेकिन हेलीकॉप्टर को भारी नुकसान पहुंचा था।