महाशिवरात्रि पर महाकुंभ का आखिरी स्‍नान, जाने का बना रहे हैं प्लान तो पहले जान लें ये ट्रैफिक अपडेट

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ (Mahakumbh) के दौरान रोजाना बड़ी संख्‍या में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं. अब तक 60 करोड़ से ज्‍यादा श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में पुण्‍य स्‍नान कर चुके हैं. 26 फरवरी को महाशिवरात्रि (Mahashivratri) के दिन महाकुंभ का आखिरी स्‍नान है. ऐसे में अब तक महाकुंभ में नहीं पहुंचे श्रद्धालु भी महाशिवरात्रि या उससे पहले आस्‍था के सबसे बड़े आयोजन में डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज का रुख कर रहे हैं. प्रयागराज में उमड़ रहे श्रद्धालुओं के कारण कई मार्गों पर जाम की स्थिति बन जाती है. यदि आप भी महाकुंभ में जाने की प्‍लानिंग कर रहे हैं तो पहले प्रयागराज जाने वाले रास्‍तों और उस पर लगने वाले जाम से जरूर अपडेट रहें. 

प्रयागराज को जोड़ने वाले प्रमुख मार्ग

  • प्रयागराज-वाराणसी मार्ग
  • प्रयागराज-मिर्जापुर
  • लखनऊ-रायबरेली-प्रयागराज
  • प्रयागराज-जौनपुर
  • प्रयागराज-चित्रकूट
  • प्रयागराज-रीवा
  • प्रयागराज-कौशांबी

फिलहाल इन मार्गों पर कैसा है ट्रैफिक?

  • प्रयागराज को अन्‍य शहरों से जोड़ने वाली ज्‍यादातर सड़कों पर फिलहाल जाम की स्थिति नहीं है. इन मार्गों पर फिलहाल ट्रैफिक सुचारू रूप से चल रहा है. हालांकि सैदाबाद से झूंसी तक के रास्ते पर जाम है, लेकिन ट्रैफिक मूव कर रहा है.
  • अंदावा मार्ग पर कई किलोमीटर तक जाम की स्थिति बन जाती है. वहीं यमुना पार इलाके में मुंगारी से नैनी तक और घूरपुर से इरादातगंज के रास्ते पर भी लोग जाम से जूझते रहते हैं.  
  • यहां से आगे दांदुपुर में जाम की स्थिति है. रीवा मार्ग पर नारी-बारी से जरही होते हुए गौहानिया तक भी यही हालत है तो कौशाम्बी की तरफ पुरामुफ्ती से शहर आने वाले रास्ते पर पर भी जाम देखने को मिल रहा है. वहीं सुलेमसराय में वाहन रेंग रहे हैं. इसके अलावा मेला क्षेत्र के करीब रामबाग में भी जाम की स्थिति बनती है. 
  • अगर आप लखनऊ से प्रयागराज आ रहे हैं तो आपके लिए यह राह आसान नहीं है. फाफामऊ से आगे बढ़ने पर तेलियरगंज में जाम की स्थिति है तो प्रतापगढ़ से आने वाले रास्‍ते पर भी लोग जाम से जूझ रहे हैं. 
  • शहर के अंदर बालसन, नैनी की तरफ लेप्रोसी चौराहा, अलोपीबाग फ्लाईओवर और नया यमुना पुल पर जाम रहता है. 

प्रशासन की ओर से क्‍या है व्‍यवस्‍था?

  • यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए 7 अतिरिक्त आईपीएस अधिकारियों को तैनात किया गया है. 
  • रीवा, मिर्ज़ापुर, लखनऊ, वाराणसी, कानपुर की तरफ से आ रहे श्रद्धालुओं को शहर के बाहर बनाई गई निर्धारित पार्किंग पर वाहनों को पार्क कराया जा रहा है. 
  • श्रद्धालुओं को मेला प्रशासन की तरफ से चलाई जा रही शटल बस और ई रिक्शा से संगम क्षेत्र भेजा जा रहा है.
  • प्रयागराज शहर को जाम से बचने के लिए प्रशासन ने रूट डायवर्जन भी किया है, जिससे भीड़ न हो.