महिलाओं को जरूर जानना चाहिए सेक्शुअल डिस्फंक्शन से जुड़े ये चार लक्षण
सेक्शुअल डिसफंक्शन की समस्या किसी भी उम्र के महिलाओं और पुरुषों में हो सकती है। आजकल की जीवनशैली भी कहीं न कहीं लोगों की सेक्शुअल लाइफ को प्रभावित कर रही है। एक अध्ययन का अनुमान है कि दुनिया भर में तकरीबन 43 प्रतिशत महिलाएं तथा 31 प्रतिशत पुरुष सेक्शुअल समस्याओं से ग्रस्त होते हैं। भारत में यूं तो किसी भी तरह की सेक्स समस्या पर खुलकर आज भी कम ही बात की जाती है लेकिन बात जब महिलाओं की आती है तो यह स्थिति और जटिल हो जाती है। पुरुषों की सेक्स समस्याओं की सामाजिक स्वीकार्यता महिलाओं के मुकाबले ज्यादा होती है। ऐसे में महिलाएं किसी भी तरह की यौन समस्या से ग्रस्त होने पर भी उसका खुलासा करने से हिचकती हैं। ऐसे में बेहतर इलाज न हो पाने की स्थिति में गंभीर रोगों की चपेट में भी आ जाती हैं। महिलाओं में सेक्शुअल डिसफंक्शन से जुड़ी समस्याओं में ऑर्गेज्म, उत्तेजना और कामेच्छ संबंधी समस्याएं तथा वेजिनल ड्राइनेस आदि शामिल हैं। आज हम ऐसी ही कुछ समस्याओं के बारे में बात करने वाले हैं।