महिला की दबंगई, टोल बूथकर्मी को काउंटर के बाहर से ही खींचकर बरसाने लगी थप्पड़
हरियाणा में टोल बूथ पर मारपीट का एक और मामला सामने आया है। टोल पर मारपीट की घटना राज्य के बहादुरगढ़ की है। टोल कर्मचारी पर हमला करने वालों का चेहरा सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला संज्ञान में आया। वीडियो में एक महिला को बूथ के अंदर बैठे टोल कर्मचारी को थप्पड़ मारते हुए स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है। महिला ने टोल कर्मचारी को न केवल थप्पड़ मारा बल्कि उसके बाल पकड़ कर भी खींच रही थी। महिला के साथ एक युवक भी था। वह भी टोलकर्मी पर थप्पड़ बरसा रहा था। गुस्से में तमतमाई महिला ने बूथ के अंदर भी घुसने का प्रयास किया था, लेकिन एक अन्य व्यक्ति ने उसे रोक लिया था। फुटेज में वहां पर एक ट्रैफिक पुलिस को भी देखा जा सकता है। पुलिसकर्मी ने मामले को संभालने की कोशिश नहीं की। कार में महिला के साथ अन्य लोग भी सवार थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, महिला बिना टोल दिए ही टोल बूथ को पार करना चाहती थी, लेकिन टोलकर्मी ने ऐसा नहीं होने दिया था। इससे महिला बेहद नाराज हो गई थी। टोल कर्मचारी के साथ मारपीट के बाद सभी लोग मौके पर से फरार हो गए थे।
हरियाणा में पिछले महीने भी टोल पर मारपीट की एक घटना सामने आई थी। टोल कर्मचारियों ने एक परिवार के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की थी। यह घटना नेशनल हाइवे-2 पर पलवल के समीप स्थित तुमसरा टोल की थी। एक व्यक्ति ने पूरे घटनाक्रम को कैमरे में कैद कर लिया था। वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय प्रशासन हरकत में आया था। टोल कर्मचारियों और गुरुग्राम से आ रहे परिवार के बीच किसी बात को लेकर तू-तू-मैं-मैं हो गई थी। बात बढ़ने पर टोल कर्मचारी इस हद तक बेकाबू हो गए थे कि उन्होंने परिवार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया था। महिलाओं और बच्चियों को भी नहीं बख्शा गया था। घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई थी, लेकिन कोई भी उनके बचाव में सामने नहीं आया था। बता दें कि टोल पर मारपीट के एक मामले में राजस्थान की अदालत ने भाजयुमो के एक नेता को जेल भेजने का आदेश दिया था। पीड़ित टोलकर्मियों ने नेता पर जान से मारने की नीयत से हमला करने का आरोप लगाया था। टोल पर ही झड़प के एक अन्य मामले में मथुरा की बलदेव विधानसभा क्षेत्र के विधायक पूरन प्रकाश की मौजूदगी में उनके बेटे ने टोलकर्मियों के साथ मारपीट की थी।