महिला पुलिसकर्मी और बस कंडक्टर में जमकर चले लात-घूंसे, वायरल हुआ विडियो

तेलंगाना में एक महिला पुलिसकर्मी और महिला बस कंडक्टर के झगड़े का वीडियो सामने आया है। दरअसल विवाद तब हुआ जब महिला पुलिसकर्मी ने बस का किराया (15 रुपए) देने से इंकार कर दिया और बस कंडक्टर के साथ मारपीट शुरू कर दी। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद राज्य पुलिस ने जांच के आदेश दे दिए हैं। खबर के अनुसार पुलिस कांस्टेबल रजिता कुमारी महबूबनगर से 23 किलोमीटर दूर नावाब पेट ड्यूटी के लिए पुलिस स्टेशन जा रही थीं। कुमारी का दावा है कि घटना के वक्त वो ड्यूटी पर थीं और उन्होंने यूनिफॉर्म भी पहन रखी थी। इसलिए उन्होंने टिकट ना लेने के लिए कहा। लेकिन कंडक्टर ने ये मानने से इंकार कर दिया। कंडक्टर ने कहा कि सिर्फ पुलिस अधिकारी ही बिना टिकट यात्रा कर सकते हैं। महिला पुलिसकर्मी ने आगे कहा, ‘एक कंडक्टर को पुलिसकर्मी से सवाल-जवाब नहीं करने चाहिए।’

वहीं वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि इससे दोनों की बहस मारपीट में बदल गई। शोभा रानी ने नवाब पेट पुलिस स्टेशन जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराई जहां रजिता कुमार तैनात हैं। हालांकि अभी तक कोई औपचारिक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। जानकारी के लिए बता दें कि बीते साल भी टोल बूथ पर ऐसी ही घटनाएं सामने आईं जहां टोल मांगने पर वहां के कर्मचारियों को बुरी तरह पीटा गया। ये घटनाएं भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुईं थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *