महिला रिपोर्टर ने जब मंत्री जी से पूछा सवाल तो मंत्री जी ने कहा: आप बहुत खूबसूरत हैं

तमिलनाडू के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सी. विजयभास्कर का विवादों से पुराना नाता रहा है। गुरुवार की रात उन्होंने एक महिला रिपोर्टर के साथ एक ऐसी हरकत कर दी, जिसके बाद वे फिर से विवादों के घेरे में आ गए हैं। एक रिपोर्टर ने विजयभास्कर से सवाल किया था कि ऐसा क्या हुआ जो देर रात एआईएडीएमके ने अपने विधायकों को बैठक के लिए बुलाया है। रिपोर्टर के इस सवाल का सीधा जवाब देने के बजाए स्वास्थ्य मंत्री चलते-चलते उस पर कमेंट करने लगे। पहले विजयभास्कर ने रिपोर्टर से कहा, “तुम्हारे चश्में अच्छे हैं।”

रिपोर्टर ने जब बैठक को लेकर फिर से मंत्री से सवाल किया कि सर, बैठक में क्या फैसला लिया गया तो विजयभास्कर बोले, “तुम्हारे चश्में अच्छे लग रहे हैं।” रिपोर्टर ने अपना प्रोफेशन दिखाते हुए विजयभास्कर से कहा, “मैं ये चश्में रोज पहनती हूं। बैठक में क्या चर्चा हुई इस बारे में बताएं?” रिपोर्टर के इस सवाल पर विजयभास्कर बोले, “ओके, तुम आज खूबसूरत लग रही हो।” यही बात विजयभास्कर ने रिपोर्टर से तीन बार दोहराई। इसके बाद भी जब रिपोर्टर ने मंत्री से बैठक को लेकर सवाल किया तो आखिर में उन्होंने कहा कि इस पर वरिष्ठ नेता जवाब देंगे। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हुई है। इसके बाद विजयभास्कर अपनी गाड़ी में बैठकर वहां से निकल गए।

इस घटना के सामने आने के बाद महिला पत्रकार और समाजिक कार्यकर्ता स्वास्थ्य मंत्री की इस हरकत की आलोचना कर रहे हैं। इतना ही नहीं अन्य राजनीतिक पार्टियां भी विजयभास्कर द्वारा रिपोर्टर के साथ किए गए बर्ताव की आलोचना कर रहे हैं। इस मामले के बाद खुद को विवादों से घिरा देख विजयभास्कर ने अपने किए पर मांफी मांगी है। टाइम्स नाउ से बातचीत के दौरान स्वास्थ्य मंत्री विजयभास्कर ने कहा, “मेरा इरादा केवल राजनीतिक सवाल को नजरअंदाज करना था। अगर मेरे कारण कोई आहत हुआ है तो मैं उसके लिए क्षमा मांगता हूं। मैं सभी रिपोर्टर्स को अपने भाई-बहनों की तरह देखता हूं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *