महिला लेखिका ने ट्रोल्स को दिया करारा जवाब, बोलीं- गाली दे दो पर संघी मत कहो, इससे बड़ी बेइज्जती नहीं
महिला लेखिका प्रेरणा बख्शी अपने ट्वीट्स की वजह से ट्विटर पर छाईं हुईं हैं। उन्होंने ट्विटर पर तंग कर रहे ट्रोल्स को अपने तीखे ट्वीट से जवाब दिया है। प्रेरणा बख्शी ने ट्वीट कर लिखा है, ‘डियर ट्रोल्स आप मुझे र…डी कहें, आपकी जितनी मर्जी हो उतना कहें। बस मुझे संघी कहकर ना पुकारें। इससे बड़ी बेइज्जती दुनिया में और कुछ नहीं है।’ प्रेरणा बख्शी ने रिप्लाई में एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं। जिसमें लिखा हैं, ‘आप मुझे वेश्या कहें, स्लट कहे या फूफड़ कहें। ये मेरे लिए अपमानजनक नहीं है।’ अन्य ट्वीट में लेखिका प्रेरणा बख्शी कहती हैं कि हम ऐसे आरएसएस और मोदी समर्थकों को जानते हैं जो सोचते हैं कि महिलाएं सिर्फ पुरुषों के लिए हैं। क्या ऐसा है? अन्य ट्वीट में उन्होंने मोदी सरकार पर पुरुषों के अधिकारों को डिफेंड करने और महिलाओं पर अत्याचार जैसे मुद्दों को उठाया है। एक ट्वीट में प्रेरणा लिखती हैं कि मोदी सरकार और आरएसएस वैवाहिक बलात्कार का पक्ष लेती है।
दूसरी तरफ प्रेरणा बख्शी के ट्वीट्स पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। अक्षय तेवतिया लिखते हैं, ‘तुम जैसे लोग दूसरों को नीचा दिखाने के लिए कितना नीचे गिर सकतें है ये तुम्हारे ट्वीट को देखकर पता चल गया।’ दानिश खान तेवतिया को जवाब देते हुए लिखते हैं, ‘कितना भी नीचे गिर जाए लेकिन संघियों के लेवल को कोई क्रॉस नहीं कर सकता। तू ट्रोल करता रह।’ एक यूजर्स ट्वीट का समर्थन करते हुए लिखते हैं, ‘सहमत, इस दुनिया में संघी से बुरी गाली कोई और नहीं।’ खालिद अख्तर लिखते हैं, ‘इससे बुरा किसी भक्त के लिए और क्या हो सकता है।’