माइंड गेम्स पर लिख रहे हैं सौरव गांगुली किताब, बताया- उबाऊ काम

गांगुली माइंड गेम्स पर लिख रहे हैं किताब कोलकाता, एक नवंबर (भाषा) भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली खेल स्पर्धाओं में माइंड गेम्स पर किताब लिख रहे हैं। हालांकि उनका मानना है कि किताब लिखना काफी उबाऊ काम है, जिस कारण वह आत्मकथा लिखने से हतोस्ताहित हो रहे हैं।  एक किताब के विमोचन के मौके पर गांगुली ने कहा, ‘‘ बैठ कर किताब लिखना, किसी से लिखवाना, फिर उसकी खामियों को सुधारना और यह सुनिश्चित करना कि प्रकाशक के पास वह सही समय पर पहुंचे। यह काफी उबाऊ काम है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ लंबे समय से मेरा पीछा किया जा रहा लेकिन मैं अच्छा लेखक नहीं हूं।

मुझे खेल में माइंड गेम्स पर किताब लिखने को कहा गया है। यह किताब खेल को लेकर खिलाड़ी का दिमाग कैसे विकसित होता है पर आधारित है और मेरे लिये इसे लिखना काफी उबाऊ रहा।’’ गांगुली भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में से एक है और कोच ग्रेग चैपल के साथ उनके विवाद उनकी आत्मकथा को रोचक बना सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने आत्मकथा के बारे में सोचना शुरू नहीं किया है। सच कहूं तो पिछले 15-20 वर्षों में मैंने क्या किया है यह लिखने के लिये मेरे पास ना तो समय है ना ही धैर्य।’’ गांगुली को ज्यादा पढने का भी शौक नहीं। उन्होंने कहा, ‘‘ जब मैं कप्तान बना था तब कई लोगों ने मुझ से पूछा कि क्या मैंने माइक ब्रेयरले की किताब ‘द अर्ट आॅफ कैप्टनसी’ या सुनिल गवास्कर की किताब ‘येस ओनली द फ्रंट पेज’ को पढ़ा है।’’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *