माइकल होल्डिंग ने उड़ाया काली पट्टी बांध खेलने उतरी भारतीय टीम का मजाक, लोगों ने खूब लताड़ा

वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी रहे और मौजूदा कमेंटेटर माइकल होल्डिंग भारतीय क्रिकेट के प्रशंसक नहीं रहे हैं। शनिवार को एक बार फिर उन्होंने यह बात साबित कर दी। दरअसल माइकल होल्डिंग ने अपने एक बयान में भारतीय खिलाड़ियों का मजाक उड़ाया, जिससे भारतीय फैंस नाराज हो गए और उन्होंने सोशल मीडिया पर माइकल होल्डिंग को जमकर ट्रोल किया। दरअसल तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेटर बांह पर काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे हैं। दरअसल ऐसा उन्होने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी अजीत वाडेकर के निधन के चलते किया था। अजीत वाडेकर के निधन के चलते क्रिकेट जगत जहां उन्हे श्रद्धांजलि देने में व्यस्त है। वहीं माइकल होल्डिंग ने इसे लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। माइकल होल्डिंग जो कि भारत इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में कमेंटरी कर रहे हैं। उन्होंने कमेंटरी के दौरान कहा कि “भारतीय खिलाड़ी सीरीज में 0-2 से पिछड़ने के कारण बांह पर काली पट्टी बांधकर खेल रहे हैं।”

माइकल होल्डिंग के इस घटिया मजाक ने भारतीय क्रिकेट फैंस को नाराज कर दिया। इसके बाद भारतीय फैंस ने सोशल मीडिया पर माइकल होल्डिंग की आलोचना शुरु कर दी। माइकल होल्डिंग को निशाना बनाकर किए गए ऐसे ही कुछ ट्वीट निम्न हैं।

बता दें कि अजीत वाडेकर का बीती 15 अगस्त को निधन हो गया। वाडेकर पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। अजीत वाडेकर भारत के पहले कप्तान थे, जिनकी कप्तानी में भारत ने पहली बार इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती थीं। इसके साथ ही अजीत वाडेकर भारतीय क्रिकेट इतिहास के तीसरे नंबर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार किए जाते हैं। वाडेकर बेहतरीन स्लिप फील्डर भी रहे। वाडेकर ने अपने क्रिकेट करियर में 37 टेस्ट मैचों में 2113 रन बनाए। इसमें एक शतक और 14 अर्द्धशतक भी शामिल हैं। वाडेकर सिर्फ 2 वनडे मैच खेले, जिनमें उन्होंने एक अर्द्धशतक के साथ 73 रन बनाए। प्रथम श्रेणी क्रिकेट की बात करें तो यहां वाडेकर ने 237 मैचों में 15380 रन बनाए, जिनमें 36 शतक और 84 अर्द्धशतक शामिल हैं। अजीत वाडेकर बाद में भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ता और साल 1992-93 से लेकर 1996 तक टीम के कोच/ मैनेजर भी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *