माइक्रोसॉफ्ट रिसर्च AI: इन 40 तरह की नौकरियों पर है खतरा, स्‍टडी में हुआ खुलासा 

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी AI ने कुछ लोगों के मन में पहले ही असुरक्षा की भावना पैदा कर दी है. अब माइक्रोसॉफ्ट की एक नई रिपोर्ट ने बताया है कि  वो कौन सी जॉब्‍स हैं जो AI की वजह से सबसे ज्‍यादा खतरे में हैं. माइक्रोसॉफ्ट की रिपोर्ट की मानें तो एक, दो नहीं बल्कि पूरी 40 नौकरियों पर खतरा है. माइक्रोसॉफ्ट ने उन टॉप 40 नौकरियों की एक लिस्‍ट बनाई है जो सूची बनाई है जो AI LLM की वजह से प्रभावित हो सकती हैं. इसके साथ ही उन टॉप 40 जॉब्‍स की भी लिस्‍ट बनाई गई है जिन पर AI का असर नहीं पड़ेगा. 

डिटेल्‍ड रिसर्च में सामने आया सच 

माइक्रोसॉफ्ट की एक नई रिसर्च के अनुसार ट्रांसलेटर्स और इंटरप्रेटर्स के अलावा इतिहासकारों, पैसेंजर अटैंडेंट्स और सेल्स रिप्रजेंटिटिव्‍स की नौकरियों  में AI उन्‍हें रिप्‍लेस कर सकती है. माइक्रोसॉफ्ट के अनुसार इन नौकरियों पर सबसे ज्‍यादा खतरा है. माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से बड़े स्‍तर पर की गई एक स्‍टडी में उन टॉप जॉब्‍स की एक रूपरेखा बताई गई है जिन्‍हें एआई रिप्‍लेस कर सकती है. स्‍टडी के अनुसार जब एआई का जिक्र होता है तो अक्‍सर नौ‍करियों को लेकर चिंता बढ़ जाती है. लोग इस बारे में चिंता करने लगते हैं कि आखिर किस तरह के कामों को एआई प्रभावित कर सकती है. माइक्रोसॉफ्ट की रिसर्च में इस बारे में एक विस्‍तृत जानकारी मिलती है. 

ये हैं वो 40 जॉब्‍स 

माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि उसकी रिसर्च विशुद्ध तौर पर एलएलएम यानी लार्ज लैंग्वेज मॉडल के बारे में है. साथ ही  एआई की दूसरी एप्‍लीकेशंस ‘निश्चित तौर पर ट्रक चलाने जैसे मशीनरी के  ऑपरेशंस और मॉनिटरिंग से जुड़े कामों पर असर डाल सकती है. इन 40 नौ‍करियों पर है सबसे ज्‍यादा खतरा- 

1: इंटरप्रेटर्स और ट्रांसलेटर्स 
2: इतिहासकार 
3:पैसेंजर अटैंडेंट्स 
4: सेल्‍स रिप्रजेंटेटिव्‍स 
5: लेखक  
6:कस्‍टमर सर्विस रिप्रजेंटेटिव्‍स 
7: कस्‍टमर सर्विस रिप्रजेंटेटिव्‍स 
8: सीएनसी टूल प्रोग्रामर्स 
9: टिकट एजेंट्स और टैवल र्क्‍लर्क्‍स 
10: ब्रॉडकास्‍ट अनाउंसर्स और रेडियो डीजे 
11: ब्रोकरेज क्‍लर्क्‍स 
12: कृषि और गृह प्रबंधन शिक्षक
13: टेलीमार्केटर
14:केयरटेकर 
15: राजनीतिक वैज्ञानिक 
16: समाचार विश्लेषक, रिपोर्टर, जर्नलिस्‍ट 
17:  मैथमटिशन
18: टेक्निकल राइटर्स 
19: प्रूफ रीडर्स और कॉपी मार्कर्स 
20: होस्‍ट्स और होस्‍टेस 
21: एडिटर्स
22: बिजनेस टीचर्स और पोस्‍टसेकेंडरी 
23: पब्लिक रिलेशंस स्‍पेशलिस्‍ट्स 
24:डेमॉन्स्‍ट्रेटर्स और प्रॉडक्‍ट प्रमोटर्स 
25: एडवरटाइजिंग सेल्‍स एजेंट्स 
26: न्‍यू अकाउंट्स क्‍लर्क 
27: स्‍टैटिस्टिकल असिस्‍टेंट्स 
28: काउंटर और रेंटल क्‍लर्क 
29: डाटा साइंटिस्‍ट्स 
30: पर्सनल फाइनेंस एडवाइजर्स 
31: आर्काइविस्ट
32: इकोनॉमिक टीचर्स 
33: वेब डेवलपर्स 
34: मैनेजमेंट एनालिस्‍ट 
35: जियोग्राफर्स 
36: मॉडल्‍स
37: मार्केट रिसर्च एनालिस्‍ट 
38: पब्लिक सेफ्टी टेलीकम्‍युनिकेटर्स 
39: स्विच बोर्ड ऑपरेर्ट्स 
40: लाइब्रेरी साइंस टीचर्स