मानसून सत्र: राज्यसभा में सात, लोकसभा में चार नए सदस्यों ने ली शपथ
आरएसएस विचारक राकेश सिन्हा, शास्त्रीय नृत्यांगना सोनल मान सिंह, मूर्तिकार रघुनाथ महापात्र सहित सात नये सदस्यों ने आज राज्यसभा की सदस्यता की शपथ ली। मानसूत्र सत्र के पहले दिन इन सदस्यों ने शपथ ली। शपथ लेने वालों में रामसकल भी हैं जो पूर्व भाजपा सांसद हैं। सिन्हा, सोनल मानसिंह, महापात्र और सकल को पिछले सप्ताह ही उच्च सदन के लिए मनोनीत किया गया था। सोनल मानसिंह ने जहां हिन्दी में शपथ ली वहीं मूर्तिकार और शिल्कार महापात्र ने ओड़िया में शपथ ली। आरएसएस विचार तथा दिल्ली स्थित विचारक संस्था इंडिया पालिसी फाउंडेशन के मानद निदेशक सिन्हा और रामसकल ने भी हिन्दी में शपथ ली। केरल से तीन नवनिर्वाचित सदस्यों..माकपा के ई करीम, भाकपा के विनय विश्वम तथा केरल कांग्रेस (मणि) के जोस के मणि ने भी शपथ ली। शपथ लेने के बाद ये सदस्य सभापति एम वेंकैया नायडू के पास गये जिन्होंने उनका स्वागत किया। सदस्यों ने नये सदस्यों का मेजें थपथपा कर स्वागत किया।
लेकिन जैसे ही सदन में मॉब लिंचिंग और महिलाओं के आरक्षण से संबंधित मुद्दों पर बातचीत करना शुरू हुआ तो पक्ष और विपक्ष दोनों के नेताओं ने यहां पहले ही दिन हंगामा शुरू कर दिया। रूपा गांगुली ने महिलाओं के आरक्षण के मामले को लेकर कहा कि अब वह दौर नहीं जब महिलाओं को आरक्षण की पूरी तरह से जरूरत हो। उन्होंने अपनी राय देते हुए कहा कि महिलाओं को कई क्षेत्रों में वो आजादी नहीं मिली है कि जिससे वह अपना प्रतिनिधित्व कर सकें। इस मामले को लेकर उन्होंने राहुल गांधी पर भी तमाम सवाल किए। सपा नेता अमर सिंह ने भी आगामी सत्रों में विपक्ष का हवाला देते हुए संंसंद में घमासान के संकेत दिए हैं।