मिशन 2019: अब 15 अगस्त से पहले घर-घर तिरंगा भेजेगी बीजेपी, मुहिम में जुटे भाजपा सांसद

बीजेपी सांसद सी आर पाटिल 15 अगस्त से पहले घर घर तक तिरंगा पहुंचाने जा रहे हैं। नवसारी से सांसद और बिहार बीजेपी के इंचार्ज सी आर पाटिल ने कहा है कि 15 अगस्त से पहले अगर किसी को अपने घर में तिरंगा चाहिए तो वो एक वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं। बीजेपी सांसद ने इस अभियान का नाम ‘हर घर तिरंगा…हर गांव तिरंगा’ रखा है। बीजेपी नेता का कहना है कि इस अभियान का मकसद देश के हर कोने तक तिरंगा पहुंचाना है, जिससे हर नागरिक गर्व के साथ 15 अगस्त के दिन तिरंगा फहरा सकें और आजादी के जश्न में शामिल हो सके। बीजेपी सांसद ने ट्वीट किया, “बस कुछ ही दिनों मे आप तक पहुँच जायेगा आपका-हम सब का प्यारा तिरंगा। निःशुल्क तिरंगा पाने के लिए crpatil.com पर रजिस्टर करें। 15 अगस्त से पहले आप के घर निःशुल्क तिरंगा पहुँचाएंगे।” साफ़ नियत, सही विकास हर गांव तिरंगा, हर घर तिरंगा।”

रजिस्ट्रेशन के लिए शख्स को अपना नाम, पता और एड्रेस की जानकारी देनी पड़ रही है। बीजेपी सांसद ने अपने ट्विटर अकाउंट पर तस्वीरें जारी की है। इस तस्वीर में कई लोग तिरंगा बनाते और पैक करते नजर आ रहे हैं। बीजेपी सांसद ने कहा है उन्होंने इस कार्यक्रम को काफी गंभीरता से लिया है। सीआर पाटिल के मुताबिक वे चाहते हैं कि देश के हर घर पर तिरंगा फहराया जाए। माना जा रहा है कि सी आर पाटिल के इस अभियान को पार्टी से भी मंजूरी मिली है। रिपोर्ट के मुताबिक 2019 के चुनाव से पहले इस अभियान से बीजेपी को जनता के करीब जाने का मौका मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *