मिस इंडिया टूरिज्म इशिका ने सुषमा स्वराज को किया ट्वीट- टूट गया हाथ, कीजिए मदद
मिस इंडिया टूरिज्म इशिका तनेजा ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के माध्यम से विदेश मंत्री सुशमा स्वराज से मदद मांगी है। फिल्म ‘इंदु सरकार’ में काम कर चुकीं इशिका ने ट्वीट करके लिखा- डियर सुशमा जी, आपकी मदद की जरूरत है।
असल में इशिका को मलेशिया जाना है और उनकी कोहनी में फ्रेक्चर हो गया है। इशिका ने ट्वीट कर लिखा- मैं मिस इंडिया टूरिज्म हूं और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर भी। मुझे 100 वुमेन अचीवर्स ऑफ इंडिया के लिए विभिन्न एक्टिविटीज के लिए माननीय राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से सम्मान मिल चुका है। मेरी कोहनी में फ्रेक्चर हो गया है और मुझे कल मलेशिया के लिए रवाना होना है।
इशिका ने लिखा- मेरे असिस्टेंट के पास पासपोर्ट नहीं है, मैं चाहती हूं कि वह स्वास्थ्य कारणों से मेरे साथ जाए लेकिन पासपोर्ट ऑफिस मेरी दिक्कत हल नहीं कर पा रहा है।
इशिका ने लिखा- मेरा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप कल उसका पासपोर्ट इशू कर दिया जाए ताकि मैं भाग ले सकूं और अपने देश को गौरवान्वित महसूस करा सकूं।
इशिका के इस ट्वीट पर सुशमा स्वराज रिप्लाई किया और पूछा- उसने पासपोर्ट के लिए कहां आवेदन किया है? जिस पर इशिका ने जवाब दिया- मैम आर.के.पुरम पासपोर्ट ऑफिस में।