मुंबई के कई इलाकों में भारी बारिश, अंधेरी सबवे पूरी तरह डूबा, कई जगह गिरे पेड़, ट्रैफिक जाम

Mumbai Rain: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई मंगलवार को भारी बारिश (Mumbai Heavy Rain) से थम गई. शहर के कई इलाकों में मंगलवार की शाम भारी बारिश दर्ज की गई है. तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश के कारण कई जगहों पर पेड़ गिर गए. इसके कारण जगह-जगह पर ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो गई. साथ ही सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए. सड़क यातायात के साथ रेल यातायात भी बारिश के कारण प्रभावित हुआ है. कुछ ट्रेनों को रोका गया है. वहीं हर बार की तरह इस बार भी अंधेरी सबवे पूरी तरह से जलमग्‍न हो गया. 

अंधेरी सबवे जलमग्न होने से वाहनों की आवाजाही ठप हो गई. मुंबई में हुई भारी बारिश के कारण अंधेरी सबवे पूरी तरह पानी में डूब गया है. बीएमसी की टीम ड्रैनेज मशीन के जरिए पानी निकालने की कोशिश में जुटी हुई है. प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस मार्ग से फिलहाल बचें और वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करें.

पेड़ गिरने से कई जगहों पर यातायात प्रभावित

मुंबई के पवई इलाके में जलवायु कॉम्प्लेक्स के पास एक बड़ा पेड़ बारिश के चलते अचानक गिर गया. पेड़ गिरने से सड़क पर यातायात बाधित हुआ है. बीएमसी की टीम मौके पर पहुंच गई है और पेड़ हटाने का काम जारी है. अभी तक किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है. हालांकि प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करें और भारी बारिश के चलते सतर्क रहें.

तेज हवा और जोरदार बारिश,‍ बिजली भी गिरी 

मीरा-भायंदर में तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश हुई. शाम करीब साढ़े सात बजे जबरदस्‍त बारिश शुरू हुई. भायंदर पश्चिम में महेश्वरी भवन के करीब बिजली भी गिरी है. साथ ही बिजली कड़कने के साथ तेज बारिश हो रही है. इसकी वजह से वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. 

तेज हवाओं और आकाशीय बिजली के साथ भारी बारिश हो रही है, जिससे दफ्तर या काम से लौट रहे लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. मुंबई में पिछले दो दिनों से गर्मी का माहौल बना हुआ था, लेकिन बारिश की शुरुआत से मौसम में ठंडक आ गई है.