मुंबई में लू जैसा मौसम, IMD का अलर्ट, मायानगरी में मौसम की ये कैसी ‘माया’

मौसम को ये हो क्या गया है. गुलाबी ठंड वाली फरवरी में देश के कई हिस्सों में मानो चिलचिलाती गर्मी आ गई है. दिल्ली, मुंबई, कर्नाटक, केरल समेत अन्य कई हिस्से भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं. मुंबई के लोग फरवरी में मई-जून जैसे चढ़ते पारे से परेशान हैं. फरवरी में गर्मी का ये रौद्र रूप देखकर हर कोई टेंशन में है. फरवरी में लू (Mumbai Heat Wave) चलने की बात शायद ही पहले किसी ने सुनी हो, लेकिन मुंबई में पिछले चार दिनों से लू जैसे हालात बने हुए हैं. मौसम विभाग ने 26-27 फरवरी को लू की चेतावनी जारी की थी. वहीं 28 फरवरी को भी मुंबई और इसके आसपास के इलाकों में भीषण गर्मी की चेतावनी जारी की गई है.  

मुंबई के एक म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक के लिए खास चेतावनी जारी की है, जिसमें लोगों ने इस अवधि में बाहर जाने से बचने की अपील की गई है.

बढ़ते पारे के बीच गर्मी से सुरक्षित रहने के टिप्स

  • खुद को हाइड्रेड रखें, पानी, जूस और नमक वाला छाछ पीते रहें. रस वाले फ्रूट्स और सब्जियां खाएं.
  • गर्मी के बीच चाय,कॉफी, शराफ चीने वाल ड्रिंक्स और हाई प्रोटीन डाइट लेने से बचें.
  • कॉटन के सॉफ्ट और ढीले और हल्के रंगों वाले कपड़े पहनें. छाता लेकर ही घर से बाहर निकलें
  • हाथ,पैरों या शरीर के किसी हिस्से में चखत्ते या सूजन, बुखार, येलो टॉयलेट, कमजोरी, बेहोशी जैसे लक्षणों को नजरअंदाज न करें
  • बच्चे, बुजर्ग और प्रेग्नेंट महिलाएं घर से निकलने से पहले खास ध्यान रखें. 
(फरवरी में मुंबई के मौसम का हाल देखिए)

(फरवरी में मुंबई के मौसम का हाल देखिए)

 यही वजह है कि मौसम विभाग ने गुरुवार को ही मुंबई और इसके आसपास के इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया.  28 फरवरी को ठाणे के अलग-अलग हिस्सों में गर्म और ह्यूमिडिटी का अनुमान जताया गया. वहीं महाराष्ट्र के बाकी हिस्सों जैसे पालघर, ठाणे, रायगढ़,रत्नागिरि में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई. 26-27 फरवरी के लिए लू की चेतावनी जारी की गई थी. वहीं 1 मार्च को अधिकतम और न्यूनतम तापमान 36 डिग्री और 21 डिग्री के आसपास रहने की संभावना जताई गई है.