मुख्यमंत्री के सामने बीजेपी नेता को घसीट कर ले गई पुलिस, सीएम के काफिले में हुई घोर बेइज्जती!

गुना में एक बीजेपी नेता को घसीटकर ले जाने एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी और कुछ पुलिसकर्मी बीजेपी नेता और पूर्व पार्षद लालाराम लोधा को घसीटकर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. भाजपा नेता की फजीहत वाला वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.
दरअसल, बीते 4 अगस्त को सीएम मोहन और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बाढ़ ग्रस्त इलाके का जायजा लेने गुना पहुंचे थे. सीएम का काफिला वार्ड क्रमांक 9 में पहुंचा तो सीएम के पास बीजेपी पार्षद पति पहुंच गए, यह देख एसपी ने पार्षद पति को खींचकर अलग कर दिया
सीएम मोहन के साथ बाढ़ को लेकर वार्ड के हालातों को लेकर चर्चा कर रहे थे बीजेपी नेता
रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी पार्षद सुमन लोधा के पति लालाराम लोधा जब मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव के साथ वार्ड क्रमांक-9 में बाढ़ के हालातों को लेकर चर्चा कर रहे थे, तभी एसपी अंकित सोनी वहां पहुंचे और बीजेपी पार्षद पति को खींचकर दूर कर दिया. इतना ही नहीं, फिर पुलिसकर्मियों ने उन्हें पकड़कर घसीटना शुरू कर दिया. यह देखकर सभी हैरान रह गए.
पार्षद पति बोले, मुझे पता ही नहीं है कि उनकी सार्वजनिक रूप से बेइज्जती क्यों की गई
बीजेपी पार्षद पति लाला राम लोधा की हालत को देखकर नगरपालिका सीएमओ मंजूषा खत्री दौड़कर आई और पुलिसकर्मियों को रोका. तब कहीं जाकर पुलिस ने नेता जी को छोड़ा. पीड़ित पार्षद पति ने बताया कि उन्हें पता ही नहीं है कि आखिर क्यों एसपी अंकित सोनी ने सार्वजनिक रूप से उनकी बेइज्जती की गई.
बीजेपी पार्षद पति लालाराम लोधा जब मुख्यमंत्री मोहन के साथ बाढ़ को लेकर वार्ड के हालातों को लेकर चर्चा कर रहे थे, तभी वहां आए एसपी अंकित सोनी खींचकर उन्हें दूर ले गए. फिर पुलिसकर्मियों ने उन्हें पकड़कर घसीटना शुरू कर दिया. यह देखकर सभी हैरान रह गए.
‘बीजेपी पार्षद पर दो आपराधिक मामले, सीएम के पास जाना प्रोटोकॉल का उल्लंघन था’
मा्मले पर प्रतिक्रिया देते हुए पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी ने बताया कि मुख्यमंत्री का प्रोटोकॉल एक राज्य में सबसे बड़ा होता है. बीजेपी पार्षद पति लालाराम लोधा पर पहले से ही दो आपराधिक मामले दर्ज हैं. उसके बावजूद सीएम के नजदीक जाना प्रोटोकॉल का उल्लंघन था, इसलिए उसे सीएम से दूर हटाया गया था.
पुलिसकर्मियों द्वारा घसीटे जाने से बेहद आहत नजर आए बीजेपी पार्षद पति लालाराम लोधा
हालांकि पुलिसकर्मियों द्वारा खुद को घसीटे जाने से आहत बीजेपी नेता लालाराम लोधा बहुत आहत हैं. उन्होंने खुद को घसीटे जाने की घटना को जनता का अपमान बताया है. बीजेपी नेता ने बताया कि उन्होंने घटना को लेकर एसपी अंकित सक्सेना की शिकायत ग्वालियर संभाग के आईजी एवं कमिश्नर से की है.