मुख्यमंत्री शिवराज ने महात्मा गांधी से की पीएम नरेंद्र मोदी की तुलना, बताया-महापुरुष

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अक्सर ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी योजनाओं की तारीफ करते हैं। शनिवार को एक बार फिर शिवराज ने पीएम की तारीफ की और इस बार उन्होंने प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए उनकी तुलना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से कर दी। इसके साथ ही उन्होंने नरेंद्र मोदी को महापुरुष तक कह डाला।
शिवराज ने कहा कि देश के दो महापुरुषों के उपदेशों का पालन पूरा देश करता है। उन्होंने कहा, ‘महात्मा गांधी, जिन्हें मैंने नहीं देखा, लेकिन पढ़ा और श्रीमान नरेंद्र मोदी, जिनके साथ मुझे काम करने का मौका मिला।’ शिवराज ने यह बात शनिवार (23 जून) को इंदौर में हुए एक कार्यक्रम के दौरान कही। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने भी शिरकत की थी और इंदौर को स्वच्छ सर्वेक्षण अवार्ड भी दिया था। यहां महात्मा गांधी के बारे में बात करते हुए मध्य प्रदेश के सीएम ने कहा, ‘जो कहते थे वो करते थे।’
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की अपील का ऐसा असर होता था कि लोग उनकी बात मानते थे, उनकी अपील पर ही लोगों ने विदेशी कपड़े जलाए, सविनय अवज्ञा आंदोलन में भाग लिया। सीएम ने आगे कहा कि महात्मा गांधी की तरह ही पीएम मोदी की बातों का भी असर लोगों पर होता है, उनके कहने पर बहुत से लोगों ने एलपीजी सब्सिडी छोड़ दी, योगा करने लगे और स्वच्छ भारत आंदोलन में हिस्सा लेने लगे।
शिवराज ने कहा, ‘पहले भी कई बार लोगों से अपील की गई थी, लेकिन पान खाने वाले लोग किसी की नहीं सुनते थे और भोपाल की सड़कों पर इधर-उधर थूंक देते थे और कचरा फेंक देते थे। पहले की गई अपीलों का कोई मतलब नहीं रहा, लेकिन पीएम मोदी जो कहते हैं वह करते हैं। पूरे देश में जब उन्होंने झाड़ू उठाई, हर किसी के हाथ में झाड़ू आ गई। भारत अब ऐसा देश नहीं है, जिसके ऊपर कोई भी अंगुली उठा दे। मोदी अब देश के प्रधानमंत्री हैं। वह देश को मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम किसी को अपनी तरफ से छेड़ेंगे नहीं लेकिन अगर किसी ने अंगुली उठाई तो छोड़ेंगे नहीं… घुसके सर्जिकल स्ट्राइक करेंगे।’