मुख्‍यमंत्री सिद्धारमैया के करीबी नेता ने नगरपालिका दफ्तर में छिड़का पेट्रोल, बोला- सबको जला दूंगा

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव से पहले एक कांग्रेसी नेता की हरकत ने शीर्ष नेतृत्‍व की नींद उड़ा दी है। केआर. पुरम विधानसभा क्षेत्र के ब्‍लॉक अध्‍यक्ष नारायणस्‍वामी वरिष्‍ठ अधिकारियों के सामने बृहत बेंगलुरु महानगरपालिका (बीबीएमपी) के कार्यालय में पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने की धमकी देने लगे थे। इससे वहां अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया था। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में उन्‍हें सरकारी अधिकारियों को कार्यालय से अविलंब बाहर निकलने की चेतावनी देते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में नारायणस्‍वामी कह रहे हैं, “मेरे पास पूरा दिन नहीं है। यदि सभी लोग यहां (नगरपालिका कार्यालय) से जल्‍द ही बाहर नहीं गए तो वह अधिकारियों समेत ऑफिस को जला देंगे।” मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना 16 फरवरी की है। कांग्रेसी नेता की हरकत के तीन-चार दिन बाद भी इस मामले में अब तक उनके खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं की गई है। नारायणस्‍वामी को कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री सिद्धारमैया का करीबी माना जाता है।

 

नगरपालिका अधिकारियों के काम न करने से थे नाराज: कांग्रेस नेता नारायणस्‍वामी ने महानगरपालिका के अधिकारियों को कुछ काम करने के लिए दिया था, लेकिन कागजी काम समय पर पूरा नहीं हुआ था। उन्‍होंने सरकारी अधिकारियों को इस बाबत कई बार चेतावनी भी दी थी। इसके बावजूद उनका काम नहीं किया गया था। नारायणस्‍वामी का यह वीडियो कांग्रेस विधायक एनए हरीश के बेटे मोहम्‍मद हरीश नलपड़ की घटना के कुछ दिनों बाद ही समाने आई है। कांग्रेसी विधायक के बेटे ने बेंगलुरु के यूबी सिटी में स्थित एक पब में कथित तौर पर एक व्‍यक्ति के साथ मारपीट की थी और उसे धमकी भी दी थी। बता दें कि राज्‍य की विपक्षी पार्टी भाजपा सिद्धारमैया सरकार पर प्रदेश में गुंडाराज को बढ़ावा देने का आरोप लगाती रही है। कांग्रेस नेता से जुड़ी दोनों घटनाएं ऐसे समय सामने आई हैं, जब‍ राज्‍य में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान जोरों पर है। भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रचार अभियान में हिस्‍सा ले रहे हैं। दूसरी तरफ, कर्नाटक में सत्‍तारूढ़ कांग्रेस की ओर से मुख्‍यमंत्री सिद्धारमैया लगातार प्रचार कर रहे हैं। पार्टी अध्‍यक्ष राहुल गांधी पहले चरण के तहत लगातार चार दिनों तक राज्‍य के विभिन्‍न हिस्‍सों में चुनाव प्रचार कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *