मुस्लिम लड़की से प्यार पर युवक की हत्या: नाराज कुमार विश्वास का ट्वीट- पता कीजिए हत्यारों पर किसकी मेहरबानी

दिल्ली के अंकित सक्सेना मर्डर केस में आप नेता और कवि कुमार विश्वास ने गुस्से में प्रतिक्रिया दी है। कुमार विश्वास ने लिखा है कि ऐसी हत्या करने वालों पर किसकी मेहरबानी है ये पता करना जरूरी है। उन्होंने अपने ट्वीट में हैदराबाद के रोहित वेमुला, दादरी के अखलाक, कासगंज के चंदन और दिल्ली में हुई अंकित की हत्या का जिक्र किया है और लिखा है कि ये हमारे हुक्मरानों की जलालत की कहानी है। कुमार विश्वास ने ट्वीट किया है, ” कभी हिंदू, कभी मुस्लिम बना कर क़त्ल करते हैं, पता करिए कि हत्यारों पे किसकी मेहरबानी है ? हो रोहित वेमुला, अख़लाक़, चंदन या कि अंकित हो, हमारे हुक्मरानों की ज़लालत की कहानी है।” कुमार विश्वास के ट्वीट से साफ है कि उन्होंने ऐसी हत्याओं के लिए सियासत को भी जिम्मेदार बताया है। आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कपिल मिश्रा ने भी इस मामले पर टिप्पणी की है और उन्होंने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पर भी हमला किया है। कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया, “अगर अंकित का नाम अख़लाक़ हुआ होता मेरे शहर का मालिक कल सारी रात न सोता मौत की कीमत लाश का धर्म देखकर लगाते हैं वो दिल्ली को ‘मुग़लिया’ अंदाज़ में चलाते हैं।”

बता दें कि पश्चिमी दिल्ली के ख्याला के रहने वाले 23 वर्षीय शख्स अंकित सक्सेना के पड़ोस के एक मुस्लिम लड़की से संबंध थे। मृतक चंदन पेशे से फोटोग्राफर था और लड़की से शादी करना चाहता था। दिल्ली पुलिस के मुताबिक चंदन के रिश्ते से मुस्लिम लड़की के परिवारवालों को सख्त नाराजगी थी। गुरुवार (1 फरवरी) शाम लड़की के परिवारवाले अंकित के घर पहुंचे और उससे लड़की का अता-पता पूछने लगे। तभी दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया। पुलिस ने बताया कि जब अंकित ने पुलिस बुलवाकर मामले को सुलझाने की बात कही तो लड़की के पिता और चाचा ने उसपर हमला कर दिया। पुलिस के मुताबिक इस दौरान लड़की के पिता ने चाकू से उसका गला रेत दिया। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में लड़की के माता-पिता, चाचा को गिरफ्तार कर लिया है। इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *