मुस्कुरा कर पीएम मोदी से मिले चार गैर-बीजेपी शासित राज्यों के सीएम, देखकर लोग बोले- सब मिले हुए हैं!
चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। सभी मुख्यमंत्री नीति आयोग की एक अहम बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे थे। लेकिन कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और केरल के सीएम पिनरई विजयन ने पीएम से अलग से मुलाकात की। चारों मुख्यमंत्रियों के पीएम से मुलाकात की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई है। इस तस्वीर में यह चारों मुख्यमंत्री मुस्कुराते हुए पीएम से हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के सामने आने के बाद ट्विटर पर यूजर्स ने जमकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
इंद्रराज देव शर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘थोड़ी देर पहले तो प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोल रहे थे कि डेमोक्रेसी खतरे में है और थोड़ी देर बाद मोदी के साथ हंसते हुए। कितने पाखंडी हैं लोग’। एक यूजर ने लिखा कि ‘केजरीवाल को छोड़कर सब बैठे है जी। एक यूजर ने लिखा कि सब मिले हुए हैं जी’। अपूर्व नाम के एक यूजर ने लिखा कि ‘मैं यह सब देखकर बड़ा कन्फ्यूज हूं। क्या आप सोच सकते हैं कि जो चीजें बाहर नजर आती हैं वो अंदर बिल्कुल अलग होती हैं’। एक यूजर ने लिखा कि ‘ये क्या है भाई…थोड़ी देर पह
आपको बता दें कि नीति आयोग की बैठक में शामिल होने से पहले चारों मुख्यमंत्रियों ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का समर्थन किया था। चारों मुख्यमंत्रियों ने अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के लिए उपराज्यपाल अनिल बैजल से वक्त भी मांगा था, लेकिन उपराज्यपाल ने इन्हें वक्त नहीं दिया था। चारों मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर भी गए थे। यहां उन्होंने अरविंद केजरीवाल की पत्नी से मुलाकात की और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा था। ममता बनर्जी ने तो ट्वीट कर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा था और कहा था कि दिल्ली के निर्वाचित मुख्यमंत्री को अवश्य ही उचित सम्मान मिलना चाहिए।’ममता ने ट्विटर पर लिखा, ‘मैं भारत सरकार और दिल्ली के उप राज्यपाल से समस्या का तत्काल समाधान करने की अपील करती हूं, ताकि लोगों को परेशानी न हो।