मेडिकल रिपोर्ट में खुलासा: दिल्ली के मुख्य सचिव के निचले होंठ पर चोट, कान के पीछे सूजन
दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश की एमएलसी रिपोर्ट (मेडिको लीगल केस) से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इसमें मुख्य सचिव के निचले होंठ पर चोट के निशान पाए गए हैं। दोनों कान के पिछले हिस्से और गाल पर सूजन भी मिले हैं। अंशु प्रकाश का अरुणा आसफ अली हॉस्पिटल में मंगलवार (20 फरवरी) को एमएलसी कराया गया था। दिल्ली पुलिस ने बुधवार (21 फरवरी) को रिपोर्ट के बारे में जानकारी दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘जांच प्रक्रिया में एमएलसी बेहद महत्वपूर्ण होता है। पुलिस कानून के मुताबिक कार्रवाई करेगी।’ AAP ने एमएलसी कराने में देरी का हवाला देते हुए रिपोर्ट को सिरे से खारिज कर दिया है। पार्टी नेता सौरव भारद्वाज ने कहा, ‘आपराधिक मामलों की जांच प्रक्रिया के तहत पुलिस को जल्द से जल्द पीड़ित का मेडिकल टेस्ट कराना पड़ता है। मुख्य सचिव ने पहले एफआईआर दर्ज कराने में 12 घंटे की देरी की और उसके बाद एमएलसी कराने में 12 घंटे की और देरी की। इस तरह की देरी अभियोजन के लिए घातक होती हैं।’
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर सोमवार (19 फरवरी) देर रात बैठक हुई थी। इसमें मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के अलावा AAP के कई विधायक भी मौजूद थे। इस दौरान दलित समुदाय के बीच राशन वितरित न करने का मुद्दा उठा था। AAP विधायक अमानतुल्ला खान ने बताया था कि इस मसले पर सवाल पूछने पर अंशु प्रकाश ने जातिसूचक टिप्पणी की थी। वहीं, दिल्ली के मुख्य सचिव ने विधायकों द्वारा मुख्यमंत्री केजरीवाल की मौजूदगी में मारपीट का आरोप लगाते हुए उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइंस थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। इसमें अमानतुल्ला को मुख्य आरोपी बनाया गया। बाद में अमानतुल्ला ने जामिया नगर थाने में समर्पण कर दिया था। ओखला के विधायक ने कुछ भी गलत न करने की बात कही थी। पुलिस ने AAP के एक और विधायक प्रकाश जरवाल को भी हिरासत में लिया था। सीएम केजरीवाल के सलाहकार वीके जैन से तकरीबन तीन घंटे तक पूछताछ की गई थी। वहीं, AAP विधायकों द्वारा मुख्य सचिव के साथ मारपीट करने की घटना के बाद दिल्ली प्रशासनिक अधीनस्थ सेवा संगठन के अध्यक्ष डीएन सिंह ने आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक हड़ताल पर जाने की बात कही थी। उन्होंने इसे संवैधानिक संकट करार दिया था। दूसरी तरफ, गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने घटना पर दुख जताते हुए दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल से रिपोर्ट तलब की थी।