मेरठ जिला पंचायत सदस्य की गोली मारकर हत्या
जामिया नगर में सोमवार शाम को मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने मेरठ के जिला पंचायत सदस्य की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली की आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। इसी बीच दोनों हमलावर फरार होने में कामयाब हो गए। घटना की सूचना शाम 6:05 बजे पुलिस को मिली। सूचना मिलने पर जब पुलिस टीम सैयद रोड बटला हाउस पहुंची तो पता चला कि 35 साल के दिलशाद खान को पास के होली फैमिली अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस की एक टीम जब वहां पहुंची तो पता चला कि उनकी मौत हो गई है। जामिया नगर थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स में रखवा दिया है।
शुरुआती छानबीन में पुलिस को पता चला है कि किसी ने दिलशाद को फोन कर घर से बाहर बुलाया था। फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देख बदमाशों की पहचान करने में जुटी है। दक्षिणी पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त चिन्मय बिश्वाल के मुताबिक, दिलशाद खान अपने परिवार के साथ एस-18, जोरा बाई एक्सटेंशन, जामिया नगर में रहते थे। उनके परिवार में पत्नी, दो बेटे और एक बेटी है। दिलशाद खान मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले थे और वार्ड नंबर-3, जिला मवाना से पंचायत सदस्य थे। उनके परिवार के अन्य सदस्य भी जामिया नगर में रहते हैं। बताया जा रहा है कि सोमवार शाम को वे घर पर ही थे। इसी बीच किसी ने फोन कर उन्हें घर के बाहर बुलाया। वह बात करते हुए घर से बाहर निकले, तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार हेलमेट पहने दो बदमाश आए और उन पर गोलियां बरसा दीं। इस दौरान छह गोलियां चलाई गर्इं, जिनमें से चार गोलियां दिलशाद के पेट और सीने में लपुलिस ने बताया कि किसी आपसी रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया गया है। दिलशाद जिला पंचायत सदस्य होने के साथ-साथ बिल्डर का काम भी करते थे। पुलिस का कहना है कि बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद ही हत्या के सही कारणों का पता चल सकेगा। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।गीं।