मेरठ नगर निगम चुनाव नतीजे 2017 LIVE: बसपा ने बनाई बढ़त, BJP पीछे

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में भी मतगणना जारी है। यहां पर बसपा उम्‍मीदवार सुनीता वर्मा ने भाजपा उम्‍मीदवार पर 12,000 से ज्‍यादा वोटों से बढ़त बना रखी है। मेरठ में 90 वार्ड हैं। यहां पर 18 वार्ड ऐसे हैं जहां मुस्लिम आबादी बहुलता में हैं। इस नगर निगम सीट पर पहले भी बीजेपी का कब्जा है। मेरठ में विधानसभा की 3 सीटें हैं। दो पर बीजेपी और एक सीट पर एसपी का कब्जा है। बीजेपी ने इस बार कई मुस्लिम कैंडिडेट्स को भी चुनाव के मैदान में उतारा है। मेरठ शहर में मेयर पद के लिए बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। मेरठ शहर क्रिकेट का बल्ला बनाने के लिए जाना जाता है।

मेयर पद की कुल 1़6 सीटों में से बीजेपी 10, एसपी 0, बीएसपी 5, कांग्रेस 1 सीट पर आगे चल रही हैं।

रुझानों के अनुसार परिणाम:

बीजेपी- 11
एसपी-0
बीएसपी-4
कांग्रेस-1
अन्य-0

इस चुनाव के नतीजे राज्‍य के प्रमुख विरोधी दल समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का भविष्‍य तय करेंगे। विधानसभा चुनाव में सपा-बसपा की बुरी तरह हार हुई थी। सत्‍ताधारी भारतीय जनता पार्टी को जहां विधानसभा चुनाव वाला प्रदर्शन दोहराने की उम्‍मीद है तो विरोधियों के अनुसार जनता इस चुनाव में अपनी ‘गलती’ नहीं दोहराएगी। नतीजों की लेटेस्‍ट अपडेट आप नीचे पढ़ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *