मैं इसका शिकार…,’ पाकिस्तानी ‘विराट कोहली’ से क्यों जलते थे उनके साथी खिलाड़ी? जानें उन्हीं की जुबानी

पाकिस्तान क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे अनुभवी बल्लेबाज अहमद शहजाद ने बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि उनकी सुंदरता की वजह से उनके साथी खिलाड़ी उनसे जलते थे. 33 वर्षीय क्रिकेटर ने एक्टर अहमद अली बट के पॉडकास्ट पर बातचीत के दौरान कहा, ‘अच्छा दिखना मेरे लिए काफी महंगा पड़ा. हमारे क्षेत्र में अगर आप अच्छे दिखते हैं, कपड़े अच्छे से पहनना जानते हैं और आपके पास बोलने का सही तरीका है तो सीनियर और पूर्व खिलाड़ियों को आपसे जलन होने लगती है. मैं काफी छोटी उम्र से क्रिकेट खेल रहा हूं. मुझे नहीं पता था कि अगर आप अच्छे दिखते हैं तो लोग आपको आंकेंगे. उन जगहों पर आपके कई सारे दुश्मन बन जाते हैं. जो आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. मैं इसका शिकार हो चुका हूं. यहां मैं अपना बचाव नहीं कर रहा हूं. मेरे अलावा भी कई क्रिकेटर हैं. जो इस चीज का शिकार हो चुके हैं.’

अहमद शहजाद को क्रिकेट जगत में पाकिस्तानी विराट कोहली के रूप में भी जाना जाता है. एक समय पर उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट का भविष्य कहा जाता था. मगर दिन ब दिन उनका प्रदर्शन चढ़ने के बजाय निचे ही गिरता रहा. जिसकी वजह से वह फिलहाल पाकिस्तान की टीम से बाहर हैं और उनके क्रिकेट को देखते हुए बेहद कम ही उम्मीद जताई जा रही है कि वह हाल के दिनों में वापसी कर पाएंगे. 

अहमद शहजाद का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर 

बात करें अहमद शहजाद के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए 153 मैच खेलते हुए 165 पारियों में 5058 रन बनाए हैं. शहजाद के नाम टेस्ट क्रिकेट की 25 पारियों में 40.92 की औसत से 982, वनडे की 81 पारियों में 32.56 की औसत से 2605 और टेस्ट की 59 पारियों में 25.81 की औसत से 1471 रन दर्ज है. 

अहमद शहजाद ने टेस्ट क्रिकेट में तीन शतक और चार अर्धशतक, वनडे में छह शतक और 14 अर्धशतक एवं टी20 में एक शतक और सात अर्धशतक लगाए हैं.